भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट के चलते भारत के इंग्लैंड दौरे से बाहर कर दिए गए है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले राहुल को ग्रॉइन इंजरी की समस्या हो गई थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से उनको इलाज के लिए जर्मनी भेजा गया था, जर्मनी पहुंच कर केएल राहुल ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसके कमेन्ट सेक्शन में कुछ फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों ने खिलाड़ी को जबरदस्त तरीके से ट्रोल कर दिया है।
KL Rahul को सोशल मीडिया पोस्ट पर किया गया ट्रोल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/06/GettyImages-1036117216-e1623154754884.jpg)
आईपीएल 2022 के दौरान ही केएल राहुल (KL Rahul) इंजरी से परेशान थे। उन्हें कई मैचों के दौरान दर्द के कारण मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें सीरीज में कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन सीरीज की शुरुआत के एक दिन पहले ही उन्हें चोट के चलते बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे से भी हाथ धोना पड़ा था।
केएल राहुल (KL Rahul) की इंजरी की गंभीरता को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें इलाज के लिए जर्मनी भेजा गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार केएल राहुल चोट के चलते मुकाबले मिस कर रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है। हाल ही में उन्होंने अपने अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिस पर यूजर्स ने उनकी जमकर फजीहत की है।
https://twitter.com/Costubepet/status/1538897363729022976?s=20&t=hjRje9clY9RDW7LoeXsWqw
ENG के खिलाफ टीम इंडिया को खल सकती है KL Rahul की कमी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/1fbb1247ccb77d6ff1009228c33ca5b1e85f667f138285bd44055e9c05eaaa51.jpg)
इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से पिछले साल की सीरीज का शेष टेस्ट मैच खेलना है। इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) की भूमिका अहम होने वाली थी, क्योंकि उन्होंने पिछले साल इस सीरीज में 4 मैचों में 315 रन ठोके थे, उनके बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने अभी तक रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।
लेकिन संभावना है कि रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं। वहीं राहुल को फिलहाल एक महीने तक जर्मनी में ही इलाज के सिलसिले में रहना पड़ सकता है, जिसके बाद वे अगस्त के महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी कर सकते हैं।