"ये BCCI को रिश्ववत देता है क्या", बांग्लादेश दौरे की आखिरी पारी में सिर्फ 2 रन बना पाए केएल राहुल, फैंस ने की टीम से बाहर करने की मांग

Published - 24 Dec 2022, 12:25 PM

KL Rahul Trolled BAN vs IND

BAN vs IND: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले केएल राहुल (KL Rahul) के लिए यह शृंखला बेहद निराशाजनक रही है। कप्तानी के साथ-साथ ही बल्लेबाजी में वह कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए, भारत ने भले ही पहले मुकाबले को 188 रन से जीता था।

लेकिन दूसरे मुकाबले की आखिरी पारी में 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 45 रन बनाए हैं। एक बार फिर केएल राहुल मुश्किल परिस्थिति के दौरान सस्ते में पवेलियन की राह चलते बने। जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

KL Rahul दूसरी पारी में सिर्फ 2 रन बनाकर लौटे पवेलियन

Image

दूसरी पारी में बांग्लादेश को सिर्फ 231 रनों पर ढेर करने के बाद टीम इंडिया को 145 रन का लक्ष्य मिला। जिसका पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही, पारी के तीसरे ही ओवर में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को शाकिब अल हसन ने चलता कर दिया था, इस पारी में वह सिर्फ 2 रन ही बना पाए।

इससे पहले भी वह सिर्फ 10 रन का योगदान ही दे पाए थे, पहले मुकाबले में भी वह सिर्फ 22 और 23 रन बनाकर आउट हुए थे, ऐसे में उनके लगातार प्रदर्शन से नाराज होकर फैंस ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए उन्हें टीम से बाहर करने की मांग भी कर डाली है। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा कि केएल राहुल (KL Rahul) जरूर बीसीसीआई को रिश्वत देते हैं। जिसके चलते उन्हें लगातार मौका दिया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर उड़ी KL Rahul की खिल्ली

https://twitter.com/Pprakhar27/status/1606595418728845315?s=20&t=PBbpfI65OFTbtC5kvMknuQ

https://twitter.com/sheetal_009020/status/1606595407450378245?s=20&t=PBbpfI65OFTbtC5kvMknuQ

यह भी पढ़ें - OUT होने के बाद बेकाबू हुए विराट कोहली, बांग्लादेशी खिलाड़ियों से झड़प करते हुए दी गंदी-गंदी गालियां, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

kl rahul BAN vs IND 2022 BAN vs IND