"अबे यार ये बंदा इसमें ही करियर खत्म कर देगा..." कोरोना पॉजिटिव हुए KL Rahul के फैंस ने लिए जमकर मजे

author-image
Shilpi Sharma
New Update
KL Rahul trolled after contracting to covid-19 ahead of west indies tour

KL Rahul: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के लिए साल 2022 किसी बुरे सपने से कम नहीं गुजर रहा है. आईपीएल के बाद से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने पर लगातार संकट मंडरा रहा है. स्क्वॉड में शामिल हो होकर उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ रहा है.

इस साल पहले वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संपन्न हुई घरेलू टी-20 सीरीज से बाहर हुए और कमर की चोट के चलते इंग्लैंड दौरे पर भी नहीं जा सके. सर्जरी के बाद विंडीज दौरे के लिए वो (KL Rahul) पूरी तैयारी कर चुके थे तो कोरोना ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इस खबर के बाद तो फैंस मीम्स के जरिए केएल के जमकर मजे ले रहे हैं.

विंडीज दौरे के आगाज से पहले कोविड-19 पॉजिटिव हुए KL Rahul

 KL Rahul covid-19 Positive

दरअसल साल 2022 में केएल ने आखिरी बार विंडीज के खिलाफ फरवरी में एकदिवसीय सीरीज खेली थी. इसके बाद से वो लगातार इंजरी की वजह से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं. आईपीएल के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में उन्हें कप्तानी सौंपी गई थी. लेकिन, श्रृंखला के आगाज से ठीक पहले ही चोट के चलते उन्हें इस सीरीज से बाहर होना पड़ा.

जर्मनी में सर्जरी के बाद वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार थे. लेकिन, इसके आगाज से पहले ही उनके फैंस के लिए बुरी खबर ने दस्तक दे दी. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से एक दिन पहले ही केएल (KL Rahul) के कोविड-19 पॉजीटिव की रिपोर्ट सामने आई है. ऐसे में अब कैरेबियाई टीम के खिलाफ उनके टी20 सीरीज खेलने पर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.

कोरोना पॉजिटिव हुए KL Rahul राहुल का उड़ा मजाक

 KL Rahul trolled after contracting to covid-19

न्यूज एजेंसी एएनआई की माने तो गुरुवार को मुंबई में एपेक्स काउंसिल की बैठक के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने केएल राहुल के कोविड पॉजीटिव होने की पुष्टि की थी. वहीं, विंडीज के खिलाफ उन्हें टी20 स्क्वॉड में भी शामिल करते हुए राष्ट्रीय चयन समिति ने स्प्षट कर दिया था कि उनका चयन फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही किया जाएगा. राहुल को आगामी कुछ दिनों में ही अपना फिटनेस टेस्ट देना था.

हालांकि इससे पहले कि वो ये टेस्ट देते उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. केएल राहुल के कोविड पॉजिटिव होने के बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक भी उड़ाया जा रहा है. फैंस ट्वीट और मीम्स के जरिए उनके मजे ले रहे हैं. क्योंकि अब तक लगातार कुछ सीरीज में वो इंजरी के चलते बाहर होते रहे हैं.

KL Rahul को सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह ट्रोल कर रहे हैं फैंस

https://twitter.com/kunaalyaadav/status/1550139756855537664?s=20&t=XZiXrJ3ZsG-yxnV1ounHBA

kl rahul IND vs WI ODI series 2022