VIDEO: रोहित शर्मा से ट्रॉफी लेने सबसे आगे आए केएल राहुल, लेकिन कप्तान ने नहीं दिया कोई भाव, फिर अश्विन को सौंपी ट्रॉफी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ट्रॉफी लेने सबसे आगे आए KL Rahul, तो Rohit Sharma ने नहीं दिया कोई भाव, वायरल हुआ VIDEO

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. ये लगातार चौथा मौका है जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज में खिताबी जीत के सपने को चकनाचूर किया है. नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले और दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया को इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए अहमदाबाद टेस्ट अहम था.

इस महत्वपूर्ण टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए इसे ड्रॉ कराकर भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. सीरीज जीत के बाद जब कप्तान रोहित शर्मा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दी गई उस समय एक अजीब वाकया हुआ जो सोशल मीडिया पर वायरल है.

रोहित, अश्विन के बीच में घुसे राहुल

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हासिल करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ट्रॉफी को प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे अश्विन (Ravichandran Ashwin)  को देने जा रहे थे इसी बीच के एल राहुल आ गए. रोहित अश्विन को ट्रॉफी देते इससे पहले ही के एल राहुल ने ट्रॉफी झपट ली. हालांकि रोहित (Rohit Sharma) अश्विन की तरफ से होते हुए ट्रॉफी लेकर आगे बढ़ गए. अब इस वाकये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/javedan00643948/status/1635228844956479490?s=20

खराब फॉर्म ने डुबोई राहुल की लुटिया

KL Rahul, still in no-man's land in Test cricket - India vs Australia - Border-Gavaskar Trophy series | ESPNcricinfo

एक समय तीनों फॉर्मेट में बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की करने वाले के एल राहुल (KL Rahul)  फिलहाल पिछले दो टेस्ट मैचों से टीम इंडिया प्लेइंग XI में जगह बनाने में नाकाम रहे थे. लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे के एल राहुल को नागपुर और दिल्ली में खेले गए टेस्ट में फ्लॉप रहने के बाद प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया था.

गिल बने राहुल का कांटा

IND vs AUS 4th Test: Made to wait for Test berth, Shubman Gill shows all-format capability | Cricket News - Times of India

कहते हैं कि आंधी जब चलती है रास्ते में आने वाले तमाम पेड़-पौधों, ईंट-पत्थरों को अपने आगोश में बहा ले जाती है. फिलहाल टीम इंडिया में शुभमन गिल (Shubman Gill) की आंधी चल रही है और इस आँधी में सबसे पहले के एल राहुल ही उड़े हैं. राहुल और गिल दोनों ओपनर हैं गिल के बतौर ओपनर धमाकेदार पारियों की वजह से राहुल तो टीम से बाहर हो चुके हैं और अब ऐसा लगता है कि उनका प्लेइंग XI में वापस आना भी मुश्किल है.

ये भी पढे़ं- गिल की गुगली पर मचा शोर, शुभमन को गेंदबाजी करता देख नहीं रुकी विराट-रोहित की हंसी, VIDEO हुआ वायरल

Rohit Sharma kl rahul Ravichandran Ashwin ind vs aus shubman gill