इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, तीसरे मुकाबले में इस खतरनाक विकेटकीपर-बल्लेबाज की होगी एंट्री

author-image
Nishant Kumar
New Update
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, तीसरे मुकाबले में इस खतरनाक विकेटकीपर-बल्लेबाज की होगी एंट्री

IND vs ENG: टीम इंडिया घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला मैच 28 रनों से हारने के बाद भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में पिछड़ रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मैच शुक्रवार 2 फरवरी से विशाखापत्तनम के विजाग स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है. आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है

IND vs ENG के बीच इस खिलाड़ी की होगी टीम इंडिया में एंट्री

publive-image KL Rahul

मालूम हो कि भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया को रवींद्र जड़ेजा और केएल राहुल के रूप में बड़ा झटका लगा है. दोनों खिलाड़ी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए. आपको बता दें कि पहले मैच में इन दोनों खिलाड़ियों का काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला था. ऐसे में दूसरे टेस्ट में इन दोनों का बाहर होना टीम के लिए करारा झटका था, वो भी तब जब विराट कोहली पहले से ही मौजूद नहीं थे. ऐसी अटकलें थीं कि राहुल और जडेजा चोटों के कारण इंग्लैंड के खिलाफ बाकी मैचों से बाहर रहेंगे.

केएल राहुल हो जायेंगे फिट!IND vs ENG

लेकिन हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स से इस मामले में राहत मिल सकती है. दरअसल, केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में उपलब्ध रहने वाले हैं. वह फिलहाल बेंगलुरु के एनसीए जाएंगे, जहां उम्मीद है. उनकी जांघ की चोट ठीक हो जायेगी. इसके बाद ज्यादा संभावना है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन मैचों के लिए फिट हो जाएंगे. आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड(IND vs ENG) के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी को खेला जाएगा.

राहुल की जगह इन खिलाड़ियों को शामिल किया गया

गौरतलब है कि रवींद्र जड़ेजा और केएल राहुल के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया में सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को मौका मिला है. इससे पहले जब विराट कोहली उपलब्ध नहीं थे तो रजत पाटीदार को मौका मिला था. इनमें से सरफराज खान, रजत पाटीदार और सौरभ कुमार ने अभी तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है. सिर्फ सुंदर के पास अनुभव है. लेकिन आर अश्विन की वजह से उन्हें मुश्किल जगह मिलेगी. आपको बता दें कि दोनों एक जैसे खिलाड़ी हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट मुश्किल ही एक जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह देगी.

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल का करियर खत्म करने आ गया है ये बूढ़ा खिलाड़ी, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया में जगह पक्की

kl rahul Ind vs Eng NCA