भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आज यानि 23 जनवरी को अपने जीवन की नई शुरुआत करने जा रहे हैं। राहुल बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी के साथ सात फेरे लेने वाले हैं, शादी के फ़ंक्शन को बेहद निजी रखने की कोशिश की गई लेकिन चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों से की जा रही है और कुछ चंद तस्वीरें भी सामने आ चुकी है। जिससे एक बात साफ हो गई है कि यह शादी बेहद आलीशान होने वाली है। ऐसे में आपके मन में विचारा आया होगा कि केएल राहुल कितनी संपत्ति के मालिक है, इसका जवाब हम आपको इस लेख के जरिए देने वाले हैं।
इस जगह हो रही है KL Rahul और आथिया की शादी
केएल राहुल (KL Rahul) और आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की शादी को लेकर उनके फैंस के बीच दिलचस्पी जारी है। लगातार उनको लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही है। खंडाला में सुनील शेट्टी के आलीशान बंगले में शादी की सभी तैयारी की जा चुकी है और संगीत-हल्दी समेत तमाम रस्म भी की जा रही है। गौरतलब है कि राहुल साल 2014 से टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं। इससे पहले वह आईपीएल में अपने आप को साबित कर चुके थे। इस दौरान उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखें है। लेकिन फिर भी वह कमाई के मामले में किसी सुपरस्टार से कम नहीं है।
इतनी है KL Rahul की नेटवर्थ
बात की जाए केएल राहुल (KL Rahul) की नेटवर्थ की तो, वह मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से ए-ग्रेड कान्ट्रैक्ट शामिल है और उन्हें बीसीसीआई की ओर से 5 करोड़ रुपये सलाना दिए जाते हैं। इसके अलावा वह पिछले साल आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइनट्स की ओर से कप्तान के रूप में 17 करोड़ रुपये में खरीदे गए थे। साथ ही वह PUMA, BOAT, RBI और Redbull जैसी कंपनियों के लिए विज्ञापन भी कर चुके हैं। इस लिहाज से उनकी नेटवर्थ लगभग 80 करोड़ आंकी जा सकती है।
KL Rahul का इंटरनेशनल करियर
इसके साथ ही आपको बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम के लिए मौजूदा समय में बल्लेबाजी क्रम की अहम कड़ी बन गए हैं। वह सलामी बल्लेबाज के साथ ही मिडल ऑर्डर और विकेटकीपर की भूमिका भी निभाने का दमखम रखते हैं। हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने दम पर मैच जिताया है, बात की जाए केएल के आंकड़ों की तो उन्होंने 45 टेस्ट, 51 वनडे और 72 टी20 मैचों में क्रमश: 2604, 1870 और 2265 रन बनाए हैं।