केएल राहुल ने लपकी बुलेट की रफ्तार से जाती हुई गेंद, तो झूम उठे LSG के मालिक, VIDEO वायरल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
KL Rahul ने लपकी बुलेट की रफ्तार से जाती हुई गेंद, तो झूम उठे LSG के मालिक, VIDEO वायरल

केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) आईपीएल का 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेल रही है. लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आंमत्रित किया. दिल्ली को पहले ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा झटका लगा. सलामी बल्लेबाज जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क अपना खाता नहीं खोल सके.

लेकिन, विस्फोटक बल्लेबाज कर रहे साई होप काफी आक्रामक दिख रहे थे. मगर, पारी के नौवें ओवर में रवि विश्नोई ने उन्हें अपना शिकार बनाया. उनके इस विकेट में कप्तान का पूरा समर्पण दिखा. उन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए हैरतअंगेज कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

KL Rahul ने कैच लपकने के लिए झौंक दी जान

  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) कीपिंग तो नहीं कर रहे हैं. विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक नजर आए. इस मैच के दौरान कप्तान ने फिल्डिंग में काफी एक्टिव नजर आए. उन्होंने बता दिया कि मैं कीपिंग के साथ साथ मैदान अपनी फुर्ती का नमूमा दिखा सकता है.
  • शाई होप ताबतोड़ बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 38 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन, दिल्ली की पारी के नौवे ओवर के दौरान केएल राहुल ने चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए हैरान कर देने वाला कैच लपक लिया.

डाइव लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच

  • रवि विश्नोई ने शाई होप को ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ की. जिस पर बल्लेबाज ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए कवर के ऊपर से बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. लेकिन होप कवर के फिल्डर को नहीं भेद पाए.
  • वहीं कवर पर कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के रूप में फिल्डर के रूप में तैनात थे. राहुल ने बांयी ओर जाकर कैच लेने की कोशिश की, इस दौरान गेंद हाथ से छिटक गई थी लेकिन, फिर डाइव लगाकर कैच को पूरा किया. जिसकी वजहे शाई होप को 38 रन बनाकर वापस जाना पड़ा.

संजीव गोयनका ने ताली बजाकर किया अभिवादान

  • हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में लखनऊ को 10 विकटो से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद LSG के मालिक बुरी तहह से केएल राहुल (KL Rahul) पर बिगड़ गए थे. उन्होंने जमकर खरी खोटी सुनाई थी. लेकिन, दोनों के बीच सुलाह हो चुकी है. वहीं दिल्ली के खिलाफ राहुल ने जैसी ही होप का अविश्वसनीय कैच लपका तो संजीव गोयनका अपने आप को ताली बजाने से नहीं रोक पाए. उन्होंने केएल की अच्छी फिल्डिंग की सराहना की. जिसके बाद उनका यह रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया.

यह भी पढ़े: IPL 2024 के साथ ही धोनी के अलावा इन 3 बुजुर्ग भारतीय खिलाड़ियों का करियर भी होगा खत्म, कोई भी फ्रेंचाईजी नहीं लगाएगी दांव

kl rahul IPL 2024 DC vs LSG 2024