"उनकी वजह से मैं ये कर पाया", विराट कोहली ने दिया था केएल राहुल को नेट सेशन में गुरू मंत्र, अर्धशतक जड़ने के बाद खुद किया खुलासा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
KL Rahul

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) टी20 विश्व कप के पिछले तीन मैचों में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे. लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे और वो पॉवर प्ले के अंदर ही अपना विकेट गंवा दे रहे थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले लोकेश राहुल नेट्स पर किंग कोहली से सलाह लेते हुए नजर आए. जिसका असर साफ तौर से राहुल की पारी में देखा है. जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेली. इस पारी के बाद उन्होंने बताया कि नेट्स पर कोहली से क्या बातचीत हुई थी.

KL Rahul को किंग कोहली ने दिए थे टिप्स

publive-image

हर किसी खिलाड़ी के जीवन में बुरा दौर आता है. जिसके चलते वो क्रिकेट के मैदान में रन नहीं बना पाता. इस बात को कोहली से अच्छा भली-भाँति कौन जान सकता है. हगी  बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले नेट्स पर विराट कोहली और केएल राहुल के बीच बातचीक का वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें ऐसा लग रहा था कि विराट उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलने के कुछ टिप्स दे रहे हैं.

जिसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) इस मकाबले में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में पचास रन ठोक डाले. इस मैच के बाद उन्होंने बताया कि कोहली ने फॉर्म में लौटने के लिए क्या टिप्स दिए थे. इस बारे में जब मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स में जब राहुल से पूछा गया तो उन्होंने कहा,

''विराट मुझे ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में बैटिंग के बारे में बता रहे थे. वह मुझे बता रहे थे कि ऑस्ट्रेलिया में पहले भी टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं, लेकिन इस बार की कंडीशन बिल्कुल अलग है. इस बार यहां पर खेलना पहले से ज्यादा चैलेंजिंग है.''

''हम खिलाड़ी इस तरह की बातचीत करते रहते हैं''

KL Rahul After 50 vs Bangladesh

टीम इंडिया इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है. क्योंकि बॉलिंग या बैटिंग सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी भूमिका पर खरे उतर रहे हैं. जो भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत है. राहुल बुरे दौर गुजर रहे थे तो कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की कंडीसन के बारे में बताया कि आपको यहां किस तरह से बैटिंग करनी है. जिसके बाद उन्होंने एक अच्छी पारी खेली. जिस पर केएल राहुल (KL Rahul) का कहना कि "हम टीम इंडिया में हम खिलाड़ी इस तरह की बातचीत करते रहते हैं."

बता दें कि विराट कोहली इस टी20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और चार पारियों में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. जबकि राहुल के बल्ले से 4 पारियों में पहला अर्धशतक देखने को मिला है.

Virat Kohli kl rahul T20 World Cup 2022 IND vs BAN 2022