केएल राहुल जिस खिलाड़ी पर हुए मेहरबान, उसने मचाया रणजी में कोहराम, खतरनाक बल्लेबाजी कर कूट डाले इतने रन

author-image
Nishant Kumar
New Update
केएल राहुल जिस खिलाड़ी पर हुए मेहरबान, उसने मचाया रणजी में कोहराम, खतरनाक बल्लेबाजी कर कूट डाले इतने रन

KL Rahul: एक तरफ टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की रेड बॉल सीरीज खेल रही है. वहीं दूसरी ओर भारत में घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेला जा रहा है, जिसमें युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में एक और खिलाड़ी का बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) का करीबी है. अब इसने तूफानी खेल दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी.

KL Rahul के साथी ने रणजी में मचाया कोहराम

Deepak Hooda

दरअसल, जिस खिलाड़ी को केएल राहुल (KL Rahul) का पार्टनर बताया जा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि दीपक हुडा हैं. इसी कड़ी में राजस्थान और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी मैच खेला जा रहा है. इस मैच में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालाँकि उनका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ. क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 8 विकेट के नुकसान पर 400 रन का आंकड़ा छू लिया. इस दौरान विदर्भ को सबसे ज्यादा नुकसान कैप्टन दीपक हूडा ने पहुंचाया. उन्होंने अपनी टीम के लिए तूफानी प्रदर्शन करते हुए कप्तानी पारी खेली.

दीपक हुडा ने 77 रन की पारी खेली

 KL Rahul, lsg , Deepak Hooda , ranji trophy 2024
पांचवें नंबर पर खेलते हुए दीपक हूडा ने 79 की स्ट्राइक रेट से 97 गेंदों का सामना किया. 6 चोक और 3 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए. आपको बता दें कि दीपक की ये पारी बेहद खास थी क्योंकि टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए थे. इससे पहले दीपक ने महाराष्ट्र के खिलाफ भी शानदार पारी खेली थी. उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 63 रन बनाए. हुडा की इस पारी में 6 चौके और एक छक्का शामिल था. लगातार बना रहे रनों से साफ है कि राजस्थान के कप्तान शानदार फॉर्म में हैं, जिसका फायदा केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली टीम एलएसजी को आगामी आईपीएल सीजन में मिल सकता है.

दीपक हुड्डा का पिछले साल आईपीएल में खराब प्रदर्शन रहा था

आपको बता दें कि दीपक हुडा ने पिछले साल आईपीएल में बेहद खराब प्रदर्शन किया था. आईपीएल ही नहीं टीम इंडिया के लिए भी उन्होंने ऐसा ही प्रदर्शन दिखाया था, जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था. गौरतलब है कि हुडा ने मेन इन ब्लू के लिए 10 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान सिर्फ 153 रन ही बन सके. उन्होंने 21 टी20 मैच खेले हैं. इसमें 368 रन बने हैं. हुडा टीम इंडिया के लिए टी20 में एक शतक भी लगा चुके हैं. उन्होंने टी20 में 6 और वनडे में 3 विकेट लिए हैं. हुडा ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच नवंबर 2022 में खेला था. आखिरी टी20 मैच फरवरी 2021 में खेला गया था.

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक ठोक यशस्वी जायसवाल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 22 की उम्र में रच दिया हैरान करने वाला इतिहास

kl rahul deepak hooda LSG IPL 2024 Ranji trophy 2024