केएल राहुल के छोटे भाई ने दिल्ली T20 लीग में काटा बवाल, 20 गेंदों में ठोके 56 रन
By Alsaba Zaya
Published - 27 Aug 2024, 07:28 AM

Table of Contents
केएल राहुल (KL Rahul) मौजूदा समय में दिलीप ट्रॉफी 2024 के लिए अपनी तैयारी कर रहे हैं. वो इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ में सुनिश्चित करना चाहेंगे. वहीं दूसरी ओर दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में केएल राहुल (KL Rahul) के छोटे भाई ने भौकाल काट दिया है. उन्होंने पुरानी दिल्ली के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत में अहम किरदार प्ले किया.
KL Rahul के भाई का कमाल
- 26 अगस्त को साउथ दिल्ली सुपरस्टार बनाम पुरानी दिल्ली की टीमें आमने सामने थीं. इस मैच में साउथ दिल्ली की ओर से कप्तानी संभाल रहे आयुष बदोनी ने कमाल का प्रदर्शन किया.
- उन्होंने इस मैच में केवल 20 गेंद में 56 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के के अलावा 3 चौके अपने नाम किए. आयुष ने 280 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.
- बता दें कि आयुष बदोनी और केएल राहुल आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से हिस्सा लेते हैं. राहुल (KL Rahul)उन्हें अपना छोटा भाई भी मानते हैं.
ऐसा था मैच का हाल
- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ दिल्ली ने धुआंधार बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया. टीम ने 20 ओवर में 235/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया. सलामी बल्लेबाज़ प्रियांश आर्या ने 55 गेंद में 107 रनों की पारी खेली थी.
- उनके अलावा सार्थक रेय ने 49 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए पुरानी दिल्ली 147/9 रन पर सिमट गई थी. सलामी बल्लेबाज़ अर्नव बग्गा ने 37 गेंद में 36 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा अर्पित राना ने 16 गेंद में 29 रन बनाए थे.
आयुष बदोनी का ऐसा रहा था आईपीएल सीज़न
- साल 2022 से आयुष एलएसजी का हिस्सा हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में भी कुछ यादगार पारी खेली थी. बदोनी ने खेले गए 14 मैच में उन्होंने 29.38 की औसत के साथ 235 रनों को अपने नाम किया है.
- इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक बनाए हैं. आईपीएल करियर पर नज़र डालें तो बदोनी ने अब तक खेले गए 42 मैच में 24.38 की औसत के साथ 634 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को क्या हो गया? बांग्लादेश से मिली हार के बाद केविन पीटसन का फूटा गुस्सा, लगाई जमकर लताड़