लगातार फ्लॉप होने के बाद बावजूद भी केएल राहुल के साथ जताई जा रही है हमदर्दी, इस वजह प्लेइंग-XI में मिल रहा है मौका

Published - 07 Sep 2022, 11:46 AM

Flopping KL Rahul is being given place in playing XI, know the reason

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह लगातार बड़ी पारी खेलने में नाकाम हो रहे हैं. एशिया कप 2022 में भी अब तक राहुल ने कोई प्रभावशाली पारी नहीं खेली. वह एक-एक रन बनाने के लिए पिच पर संघर्ष कर रहे हैं. अक्सर राहुल पॉवरप्ले के दौरान ही अपना विकेट गंवा देते हैं. इतना ही नहीं बल्कि T20 के लिहाज़ से वह काफी धीमी गति से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.

ऐसे में अब सवाल उठता है कि राहुल (KL Rahul) जब आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं, तो इसके बावजूद भी उन्हें क्यों खिलाया जा रहा है? आइये हम आपको कुछ ऐसे कारणों के बारे में बताते हैं जिनकी वजह से राहुल भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बने हुए हैं.

1) भारतीय टीम के हैं उपकप्तान

 KL Rahul

आपको बता दें कि केएल राहुल इस समय भारतीय टीम के उपकप्तान बने हुए हैं. टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ही टीम इंडिया का नेतृत्व करते हुए नज़र आते हैं वहीं देखा जाए तो किसी भी टीम के कप्तान या उपकप्तान को उनकी खराब फॉर्म के बाद भी ड्रॉप नहीं किया जाता है.

मैनेजमेंट और चयनकर्ता उनपर भरोसा दिखाते हैं और वह खिलाड़ी को तब तक बैक करते हैं जब तक वह अपनी लय में नहीं आ जाता. ऐसे में उपकप्तान होने की वजह से केएल (KL Rahul) को और ज़्यादा मौके दिए जा रहे हैं. टीम प्रभंधन चाहता है कि राहुल जल्द से जल्द फॉर्म में आजाएं.

2) इंजरी से कर रहे हैं वापसी

KL Rahul

भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2022 के ठीक बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली T20 सीरीज़ से पहले इंजर्ड हो गए थे. जिसके चलते वह काफी लंबे समय तक मैदान से दूर रहे थे. इतना ही नहीं बल्कि वह सर्जरी के लिए जर्मनी भी गए थे.

ऐसे में पिछले महीने चोट से उभरने के बाद लोकेश राहुल को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में टीम में शामिल किया गया था और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन्हें कप्तान भी बनाया गया था. हालांकि ज़िम्बाब्वे दौरा भी राहुल के लिए बतौर बल्लेबाज़ यादगार नहीं रहा. वहीं एशिया कप में भी यह स्टार खिलाड़ी अब तक कुछ कमाल नहीं कर पाया. हालांकि इंजरी से वापसी करने के चलते टीम उन्हें वापसी लय में आने के लिए पूरा मौका दे रही है.

3) T20 फॉर्मेट में रहा है ज़बरदस्त रिकॉर्ड

KL Rahul

30 वर्षीय केएल राहुल का क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानि T20 में अब तक ज़बरदस्त रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए T20 में कई अहम पारियां खेली हैं और अपने ही दम पर कई मुकाबले भी जितवाए हैं. राहुल के कमाल के रिकॉर्ड की वजह से उन्हें फ्लॉप होने के बावजूद भी टीम में शामिल किया जा रहा है.

केएल राहुल (KL Rahul) के T20 करियर की बात करें तो, उन्होंने भारत का अब तक कुल 59 T20 मुकाबलों में प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें केएल ने 140.9 के गज़ब के स्ट्राइक रेट और 39.5 की अच्छी औसत के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 1895 रन बनाए हैं. जिसमें 16 अर्धशतक और 2 शतक भी शामिल हैं.

4) T20 वर्ल्डकप है नज़दीक

KL Rahul

आपको बता दें कि आगामी महीने अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी T20 विश्वकप का आगाज़ होने वाला है. जिसके लिए टीम इंडिया काफी समय से तैयारी कर रही है. वहीं टीम के उपकप्तान केएल राहुल का विश्वकप ना खेलना असंभव माना जा रहा है. क्योंकि वह एक बड़े मंच के खिलाड़ी हैं और कभी भी अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं.

ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि T20 विश्वकप से पहले उनके स्टार बल्लेबाज़ (KL Rahul) फॉर्म में आ जाए और टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 के साथ इस मेगा आईसीसी इवेंट में उतरे. इसलिए यह एक और वजह है कि राहुल को लगातार फ्लॉप होने के बाद भी टीम में जगह दी जा रही है.

Tagged:

indian cricket team Asia Cup 2022 kl rahul ICC T20 WC 2022