VIDEO: 5वें ओवर की चौथी गेंद पर दनुश शनाका ने लपका राहुल का शानदार कैच, कप्तान विराट समेत दूसरे खिलाड़ी ही देखते रह गए

Published - 10 Sep 2017, 12:42 PM

खिलाड़ी

भारत और श्रीलंका के बाच चल रही 5 मैंचों की सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 5-0 से क्लीन स्वीप किया। इस पूरी सीरीज में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन किया गया। वनडे सीरीज पर कब्जा करने के बाद भारत टी-20 मैच में अपनी जीत की परचम लहराने उतर, तो वहीं दूसरी ओर श्रीलंका अपने टीम की लाज बचाने कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में उतरा।

भारतीय टीम को लंबे समय से नंबर4 के बैट्समैन की तलाश थी। टीम की ओर से इस नंबर पर भारतीय बल्लेबाज के एल राहुल को मौका दिया गया, लेकिन राहुल पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे। यहीं नहीं राहुल 4 मैंचों में सिर्फ 28 रन ही जोड़ पाए और उनका टॉप स्कोर 17 रन ही रहा। आखिरी वनडे में फ्लॉप प्रदर्शन के कारण राहुल को शामिल नहीं किया गया था।

टी-20 में भी नहीं दिखा पाए कमाल-

वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद भी कप्तान विराट कोहली ने टी-20 में के एल राहुल पर एक बार फिर भरोसा जताया। हालांकि इस मैच में भी राहुल खरे नहीं उतर पाए और महज 18 गैंदो में 24 रन बनाकर आउट हो गए।

शनाका ने लपका के एल राहुल का कैच-

भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 170 रन का सम्मानजनक लक्ष्य दिया। वहीं भारत की ओर से के एल राहुल को ओपनिंग के लिए उतारा गया। शुरुआत में शानदार बैंटिग करते हुए राहल ने 4 शानदार चौके लगाए, लेकिन ज्यादा समय तक नहीं टिक पाए और श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज सेकुगे प्रसन्ना की पांचवे ओवर की चौथी गेंद पर दसुन शनाका को कैंच दे बैठे

यहां देखें पूरा वीडियो-

शनाक ने ऐसे लपका के एल राहुल का कैच...

https://twitter.com/FaizalKhan4201/status/905471894744215552?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2F

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्पिनर सकुगा प्रसन्ना की गेंद पर के राहुल कैच दिया। वहीं अपना श्रीलंका टीन मे दसुन शनाका ने जबरदस्त एथलीटजम और शानदार डाइप का नमूना पेश करते हए आउट कर दिया।

आपको बता दें इस सीरीज में भारत के ताबड़तोड़ बल्लेबाज युवराज सिंह को बाहर कर के एल राहुल को जगह दी गई थी। उन्हें नंबर 4 पर बैंटिग के लिए उतार गया। लेकिन इस पूरी सीरीज में राहुल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। यहां तक की टी-20 मैच में भी उनका प्रदर्शन फ्लॉप रहा।

कैसा रहा पूरा मैच?

वहींं अगर भारत और श्रीलंका के आखिरी मैच टी-20 की बात की जाए तो भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने भारत को 20 ओवर में 170 रन का सम्मानजनक लक्ष्य दिया। भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.0 ओवर्स में 7 विकेट रहते हुए 171 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच में भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 54 गेंदों में 82 रन जोड़े।

Tagged:

भारत और श्रीलंका के बीच