केएल राहुल की जगह ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं भारत के उपकप्तान, IPL में भी मचा चुके हैं धमाल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
केएल राहुल की जगह ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं भारत के उपकप्तान, IPL में भी मचा चुके हैं धमाल

भारती टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) इंजरी के चलते काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. उन्हें जिम्बाव्बे के खिलाफ टीम में वापसी करने का मौका मिला था, लेकिन वो अपने बल्लेबाजी से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. वहीं एशिया कप 2022 की बात करे तो यहां भी लगभग फ्लॉप साबित ही हुए.

हालांकि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 60 रनों की पारी खेलकर अपने आप को बचाने की कोशिश की, लेकिन उनके इस प्रदर्शन के चलते आगामी टी20 विश्व कप में उनकी जगह पक्की बनती नहीं दिख रही है. यदि केएल राहुल टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के दल में शामिल नहीं किए जाते हैं तो उनकी जगह इन तीन खिलाड़ियों भारत का नया उपकप्तान बनाया जा सकता है. चलिए जानते हैं कौन है वो 3 खिलाड़ी?

हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya Hardik Pandya

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बल्लेबाजी और गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने एशिया कप में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. उन्होंने सुपर-4 के मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों में 33 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरी थी.वहीं आईपीएल के 15वें सीजन का खिताब जितने वाले पांड्या ने अपनी कप्तानी से भी काफी प्राभावित किया था.

उनकी इस शानदार कप्तानी के चलते इसी साल उन्हें आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया की कमान मिली थी. जहां उन्होंने अपनी कप्तानी में 2 टी20 मैचों की सीरीज पर कब्जा किया. पांड्या को कप्तानी करने का काफी अनुभव है. इस लिहाज से केएल राहुल (KL Rahul) की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया उपकप्तान बनाया जा सकता है.

ऋषभ पंत

Pant

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान कहा जाता है. पंत आईपीएल में दिल्ली की टीम के लिए कप्तानी करते हैं. उन्हें कप्तानी करने काफी अनुभव है. उन्होंने अपनी कप्तानी से दिल्ली को कई मैच जिताए हैं. बता दें कि उनकी कप्तानी में इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 14 मैच खेले, जिसमें 7 मैचों में जीत मिली और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

वहीं पंत को केएल राहुल की इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तान बनाया गया था. इस दौरान वो पहली बार मैदान पर टीम इंडिया कमान संभालते हुए नजर आए. 5 मैचों की टी20 सीरीज के 4 मुकाबले खेले गए जिसमें से पंत को 2 में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा. ऐसे में अगर उन्हें टी20 विश्व कप में जगह मिलती है तो उन्हें भी उपकप्तान के विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है.

जसप्रीत बुमराह

publive-image

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नाम भी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. हालांकि भुवी को इसी साल इंग्लैंड के एजबेस्टन में खेले गए रिशिड्यूल टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की जगह बुमराह को कप्तानी करते हुए देखा गया. हालांकि इस मुकाबले में वो अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को हार से नहीं बचा सके.

हालांकि उन्होंने टी20प्रारूप में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों के साथ क्रिकेट खेला है. वो लगभग हर सीरीज में टीम के साथ होते हैं. उन्होंने मुश्किल समय में बॉलिंग करते हुए टीम को मैच जिचाए हैं. ऐसे में उनका ये एक्सपीरिएंस इस प्रारूम में कप्तानी करते हुए काम आ सकता है.

team india kl rahul hardik pandya asia cup jasprit bumrah rishabh pant Asia Cup 2022