IPL 2024 के बाद खत्म हो जाएगा इस भारतीय खिलाड़ी का करियर! T20 में करता है टेस्ट वाली बल्लेबाजी
Published - 14 Apr 2024, 12:51 PM

Table of Contents
IPL 2024: टीम इंडिया के सभी भारतीय खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2024 में व्यस्त हैं. इस बीच एक भारतीय खिलाड़ी का करियर खतरे में है. उम्मीद है कि आईपीएल खत्म होने के बाद इस खिलाड़ी को भारतीय टीम से बाहर कर दिया जाएगा. खिलाड़ी के करियर पर खतरे का कारण उसकी धीमी बल्लेबाजी है.
बता दें कि यह बल्लाबाज बिल्कुल टेस्ट की तरह धीमी टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी करता है, जो कि आजकल के टी20 क्रिकेट में काफी खराब माना जाता है. यही वजह है कि खिलाड़ी का करियर खतरे में है. आइए आपको बताएं कौन हैं ये खिलाड़ी.
IPL 2024 के बाद इस खिलाड़ी का करियर खत्म हो गा
- मालूम हो कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 27वें मैच में एलएसजी और केकेआर आमने-सामने थी.
- इस मैच में एलएसजी के कप्तान राहुल की बेहद धीमी बल्लेबाजी देखने को मिली. उन्होंने 27 गेंदों में 3 चोक और 2 छक्कों की मदद से 39 रन की पारी खेली.
- इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 144 का रहा. राहुल द्वारा खेली गई इस धीमी पारी के कारण एलएसजी पावर प्ले में सिर्फ 45 रन ही बना सकी.
- ऐसा सिर्फ इसी मैच में नहीं है बल्कि राहुल पिछले कई मैचों से धीमी शुरुआत के साथ खेल रहे हैं. इसी वजह से उनके स्ट्राइक रेट का मजाक भी निरंतर उड़ता रहता है.
आधुनिक टी20 में पिछड़ चुके हैं केएल राहुल
- आपको बता दें कि आधुनिक टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज पहली ही गेंद से बड़े शॉट लगाने की फिराक में रहता है.
- भले ही वह पहली गेंद पर आउट हो जाएं. क्योंकि टी20 छोटा फॉर्मेट है. ऐसे में गेंद गंवाने से बेहतर है कि पहली ही गेंद पर आउट हो जाएं.
- लेकिन एलएसजी के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आधुनिक क्रिकेट के आसपास भी नहीं हैं.
- वह धीमी स्ट्राइक रेट के साथ टी20 क्रिकेट को टेस्ट की तरह खेलते हैं, जो निश्चित रूप से मौजूदा सीजन में उनकी टीम के लिए माइनस पॉइंट है.
केएल राहुल का आईपीएल में हालिया प्रदर्शन
- अगर आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक पांच मैचों में 137 की स्ट्राइक और 33 की औसत से सिर्फ 158 रन बनाए हैं.
- आईपीएल के ये आंकड़े साफ करते हैं कि राहुल टी20 में फिट नहीं बैठते हैं. यही वजह है कि टीम इंडिया में उनका टी20 क्रिकेट करियर संकट में है.
- अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो राहुल ने भारत के लिए 72 टी20 मैचों में 2265 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: पैट कमिंस ने भारत में आकर टीम इंडिया के जख्मों पर छिड़का नमक, हर भारतीय फैन का खौल उठेगा खून
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर