IPL 2022: इन 3 कारण से KL Rahul की जगह Suresh Raina को बनाना चाहिए लखनऊ टीम को अपना कप्तान
Published - 09 Jan 2022, 06:04 AM

Table of Contents
आईपीएल 2022 की तैयारी इन दिनों काफी तेजी से हो रही है. इसी बीच ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि लखनऊ टीम ने केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान बनाने का फैसला किया है. लेकिन, ऑफिशियल तौर पर अभी तक फ्रेंचाइजी ने इस खबर को स्पष्ट नहीं किया है. इससे पहले भी लोकेश पंजाब किंग्स के कप्तान रहे हैं. और बतौर खिलाड़ी भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.
लेकिन, बतौर कप्तान अभी तक उन्हें कुछ खास उपलब्धि हासिल नहीं हुई है. इसलिए सुरेश रैना को लेकर भी चर्चाएं जोरो पर हैं. पिछले सीजन के आखिरी कुछ मैचों में इंजरी के चलते उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन, आईपाएल के कुछ सीजन को छोड़ दिया जाए तो ओवरऑल उनका अच्छा प्रदर्शन रहा है. आज हम इस खास आर्टिकल में लखनऊ टीम की कप्तानी के बारे में बात करने जा रहे हैं.
पहली बार इस टीम की आईपीएल 2022 टूर्नामेंट में एंट्री हुई है. जिसे एक बेहतरीन कप्तान के साथ पूरी संतुलित टीम भी चाहिए जो पूरे सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ ट्रॉफी के लिए भी लड़े. लेकिन, कप्तानी को लेकर जो खबरें सामने आ रही हैं उसे देखते हुए इस रिपोर्ट में हम ये जिक्र करने जा रहे हैं कि आखिर क्यों केएल राहुल (KL Rahul) के बजाय सुरेश रैना (Suresh Raina) को लखनऊ टीम को अपनी बनाना चाहिए.
चेन्नई के 4 खिताबी जीत में रहा है रैना का हाथ
सुरेश रैना साल 2008 से चेन्नई क्रिकेट टीम की ओर से खेल रहे हैं और अब तक उन्होंने टीम के 4 खिताबी मैच में बल्ले से अपना योगदान दिया है. कुछ सीजन को नजरअंदाज कर दिया जाए तो उन्होंने बतौर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन किया है. सुरेश रैना के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 205 मैच खेले हैं और 5528 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 4 ट्रॉफी के जीत के गवाह भी रहे हैं.
इतना ही नहीं अपनी कप्ती में ही सुरेश रैना उत्तर प्रदेश को साल 2015-16 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी जिता चुके हैं. कप्तान के तौर पर भी उन्हें अच्छा खाता अनुभव रहा है. सीएसके की कप्तानी के साथ ही गुजरात टीम की भी कप्तानी रैना कर चुके हैं. रैना 2010 से 19 के बीच आईपीएल में कुल 34 मैच में कप्तानी की है.
इनमें से 14 मैच में जीत और 18 मुकाबले में हार का भी सामना करना पड़ा है. वहीं 2 मुकाबले टाई रहे हैं. इसलिए लखनऊ टीम को कप्तानी की कमान केएल राहुल (KL Rahul) नहीं बल्कि रैना को सौंपनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं सुरेश रैना
सुरेश रैना लंबे समय से आईपीएल टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं और डेब्यू के बाद से लगातार खेलते आ रहे हैं. खास बात तो यह है कि वो उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं और यह टीम भी यूपी से है जो इस राज्य को रिप्रजेंट करेगी. दिलचस्प बात तो यह भी है कि यूपी उनका होमग्राउंड है. जो उनके लिए सबसे बड़ा एडवांटेज है.
यानी कि हर पिच की परिस्थियों के बारे में रैना ज्यादा बेहतर तरीके से जानते हैं. इसलिए लखनऊ टीम की कमान उन्हें दी जाती है तो वो इस जिम्मेदारी को काफी अच्छे से निभा सकते हैं. यूपी से होने का एक एडवांटेज ये भी है कि फैंस भी रैना को पसंद कर करते हैं इससे टीम की फैन फॉलोइंग में इजाफा होगा. इसलिए केएल राहुल (KL Rahul) के बजाय लखनऊ टीम को रैना को कप्तान बनाना चाहिए.
अपनी कप्तानी में एक बार भी पंजाब को ट्रॉफी नहीं जिता सके हैं लोकेश
पंजाब किंग्स के कप्तान रह चुके लोकेश अपनी कप्तानी में टीम को एक बार भी खिताब का टाइटल नहीं जिता सके. शायद ये बड़ी वजह थी कि वो पंजाब टीम से दोबारा नहीं जुड़े. बतौर कप्तान रैना का अच्छा प्रदर्शन रहा है. जिसे कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता. पिछले कुछ सीजन में वो सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं.
लेकिन, कप्तान के तौर वो उपलब्धियां हासिल नहीं कर सके. वहीं सुरेश रैना की बात करें तो उन्हें काफी लंबा एक्सपीरियंस रहा है. लोकेश के कप्तानी की बात करें तो उन्होंने पंजाब के लिए 2 साल (2020-21) कप्तानी की. अपनी कप्तानी में उन्होंने 27 मुकाबले खेले.
इनमें से 11 मैच में टीम को जीत हासिल हुई और 14 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. वहीं 2 मैच टाई रहे. यानी उनकी कप्तानी में हार के आंकड़े ज्यादा रहे. इन सभी आंकड़ों को देखते हुए लखनऊ टीम को केएल राहुल (KL Rahul) के बजाय सुरेश रैना को कप्तान बनाना चाहिए.