IPL 2022: KL राहुल के शतक पर सुनील शेट्टी ने किया खास पोस्ट, फैंस का भी छू लिया दिल

Published - 17 Apr 2022, 06:21 AM

IPL 2022

आईपीएल का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जॉइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. जिसमें लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार पारी खेली. उन्होंने अपने IPL के 100वें मैच में नाबाद रहते हुए 103 रनों की यादगार पारी खेली. उनकी इस पारी में 9 चौके और 6 छक्के देखने को मिले. केएल राहुल की इस पारी पर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. राहुल और अथिया शेट्टी लंबे समय से डेट कर रहे हैं. वही अथिया शेट्टी को मैदान पर परिवार के साथ लखनऊ की टीम को सपोर्ट करते हुए देखा गया है.

सुनील शेट्टी ने KL Rahul के लिए कही ये बात

View this post on Instagram

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty)

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपने इंस्ट्राग्राम पर केएल राहुल के 100वें मैच में शतकीय पारी को लेकर एक पोस्ट किया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ ने केएल राहुल (KL Rahul) ने नाबाद 103 रन की शानदार पारी खेली. ऐसे में भला सुनील शेट्टी अपना रिएक्शन दिए बिना कैसे चुप रह पाते. उन्होंने राहुल के लिए शेयर की गई पोस्ट में लिखा, 'खामोशी के बीच कड़ी मेहनत करो और अपनी सफलता से शोर मचने दो.'

राहुल ने अपने 100वें आईपीएल मैच में शतक जमाने का कमाल किया. आइपीएल सीजन 15 में शतक जमाने वाले राहुल दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा आईपीएल में इस बल्लेबाज का यह तीसरा शतक है. लेकिन आईपीएल के इतिहास में 100वें मैच में शतकीय पारी खेलने वाले वो इकलौते बल्लेबाज हैं. इस शानदार पारी के बाद केएल राहुल (KL Rahul) को अनोखे अंदाज में जश्न मनाते हुए देखा गया. उन्होंने ये करानामा करने के बाद अपने दोनों कान बंद करके जश्न मनाया.

पिछले मैच में अथिया शेट्टी का परिवार दिखा था दुखी

KL Rahul and athiya shetty

अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल की प्रेम काहनी किसी से छिपी नहीं. ये दोनों पिछले काफी सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे है. वहीं अथिया शेट्टी के परिवार को केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जॉइंट्स को मैदान में सपोर्ट करते हुए देखा जाता है.

जैसा कि आईपीएल 2022 के पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ अथिया शेट्टी को देखा गया था. उस मैच में राहुल को ट्रेंट बोल्ट ने पहली ही गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया था. जिसके बाद उनका परिवार शॉक्ड रह गया था. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. उस मैच के बाद अथिया को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स (Memes) भी शेयर किए गए थे.

Tagged:

kl rahul KL Rahul Latest news KL Rahul Century IPL 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर