IPL में KL राहुल के स्ट्राइक रेट पर अनिल कुंबले ने दिया खुलकर बयान, बोले- "हमने किसी को भी रोकना नहीं चाहा"

author-image
Mohit Kumar
New Update
KL Rahul and Anil Kumble

पंजाब किंग्स IPL 2022 में बिल्कुल नए अवतार में नजर आने वाली है, विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग के 15वें सीजन में पंजाब किंग्स में कई नए चेहरों की एंट्री हो चुकी है। साथ ही टीम की कमान भी मयंक अग्रवाल के हाथों में दी गई है जो पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। लेकिन अभी तक इस टीम के पिछले कप्तान यानी के. एल राहुल (KL Rahul) की चर्चा टीम में होनी बंद नहीं हुई है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पंजाब किंग्स के हेडकोच अनिल कुंबले ने के. एल राहुल (KL Rahul) के स्ट्राइक रेट को लेकर बड़ा बयान दिया है।

KL Rahul कम स्ट्राइक रेट से करते थे बल्लेबाजी

IPL 2018: Kings XI Punjab's KL Rahul explains game-plan to do 'most damage' in Play-Offs

के. एल राहुल (KL Rahul) ने साल 2020-21 में पंजाब किंग्स की कप्तानी की है, इसके साथ ही राहुल पारी की शुरुआत भी करते थे.आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के लिए सबसे बड़ी समस्या मध्यक्रम के खिलाड़ियों की कमी है जो दबाव को झेल सके और मैच खत्म कर सके। जबकि केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने नियमित रूप से टीम को शीर्ष पर अच्छी शुरुआत देते थे।

ऐसे में के. एल राहुल (KL Rahul) को 129.34 और 138.40 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए देखा गया, ये आंकड़ा बुरा नहीं है लेकिन राहुल इससे भी अधिक विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अब आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले अनिल कुंबले ने कहा कि टीम मैनेजमेंट की राहुल के स्ट्राइक रेट के पीछे कोई प्लानिंग नहीं थी। उन्होंने कहा

"मुझे नहीं लगता है कि हम किसी भी प्लेयर को चाहते थे कि वो कम स्ट्राइक रेट के साथ खेले। इस फॉर्मेट में आप वो एप्रोच अपना ही नहीं सकते हैं। मयंक अग्रवाल या शिखर धवन का स्वभाविक गेम अटैक करना है। बाकी खिलाड़ियों से भी अपने नैचुरेल गेम से छेड़छाड़ नहीं करने की सलाह दी जाएगी। ये एप्रोच कभी भी नहीं रहा है।"

KL Rahul ने किया था पंजाब किंग्स से अलग होने का फैसला

KL Rahul scoring a rapid fifty against Punjab Kings

के. एल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने 2 साल कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। इसके बाद आईपीएल 2022 से पहले पंजाब किंग्स से अलग हो गए थे। इस बीच खबर आई थी कि अनिल कुंबले ने राहुल को पंजाब के साथ बने रहने के लिए मनाने की कोशिश की थी। लेकिन राहुल लखनऊ सुपर जाइनट्स के साथ जुड़ना चाह रहे थे।

अब के.एल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जाइनट्स (LSG) के लिए कप्तानी करने वाले हैं। लखनऊ ने राहुल को 17 करोड़ रुपये की राशि देकर ऑक्शन से पहले ही अपनी टीम में शामिल कर लिया था। वहीं दूसरी ओर से पंजाब किंग्स ने 12 करोड़ में रिटेन किए गए खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है।

kl rahul KL Rahul Latest