KL Rahul , Shreyas Iyer , Ishan Kishan , Team India
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

KL Rahul: टीम इंडिया और बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच में आमने-समने है। कानपुर में चल रहे टेस्ट मैच के पहले तीन दिन बारिश के कारण प्रभावित रहे। लेकिन चौथे दिन खेल खेला गया। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 233 रन पर सिमट गई। इसके बाद भारत के बल्लेबाजों का कहर बांग्लादेश पर शुरू हो गया। भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में टी20 जैसी पारी खेली।

लगभग सभी बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेली। इनमें केएल राहुल (KL Rahul )का नाम भी शामिल है। वे यशस्वी के बाद दूसरे ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 42 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली। राहुल की पारी बेहद शानदार और क्लासी रही। लेकिन उनकी इस पारी ने दो बल्लेबाजों के लिए टीम इंडिया में एंट्री के दरवाजे बंद कर दिए हैं। कौन हैं ये बल्लेबाज? आइए आपको बताते हैं?

KL Rahul की तूफानी पारी ने इन 2 खिलाड़ियों का करियर खत्म कर दिया

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर भारत की टेस्ट टीम से बाहर है। उन्हें आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए मौका मिला था। उसके बाद घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने के कारण उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन अब उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है। यह वापसी तब और मुश्किल नजर आ रही है, जब केएल राहुल (KL Rahul) फॉर्म में आ चुके हैं और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट की दूसरी इनिंग में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 68 रनों की तूफानी पारी खेली।

आपको बता दें कि अय्यर पहले भारत के लिए इसी नंबर पर बल्लेबाजी करते थे। लेकिन राहुल की पारी के बाद उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है। श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम के लिए अब तक 14 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 36.96 की औसत से 811 रन बनाए हैं।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse