"किसी की G@#& में दम नहीं मुझे बाहर कर दे", केएल राहुल ने स्टिंग ऑपरेशन में कर दिया चौंकाने वाला खुलासा, हार्दिक-विराट की भी खोल डाली पोल

author-image
Mohit Kumar
New Update
"किसी की G@#& में दम नहीं मुझे बाहर कर दे", केएल राहुल ने स्टिंग ऑपरेशन में कर दिया चौंकाने वाला खुलासा, हार्दिक-विराट की भी खोल डाली पोल

KL Rahul Sting Operation: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल मौजूदा समय में अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के भावी कप्तान के रूप में देखे जाने वाले इस खिलाड़ी के लिए अब प्लेइंग एलेवन में जगह बनाना भी मुश्किल साबित हो रहा है।

हाल ही में उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट से बाहर करते हुए प्रबंधन की ओर से साफ कर दिया गया कि उनको मिलने वाले मौकों की वैधता भी खत्म होंने की कगार है। इन सब के बीच सोशल मीडिया पर जो राहुल का मजाक उड़ता है वो अलग, इसी कड़ी में केएल राहुल के स्टिंग ऑपरेशन के नाम से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें टीम इंडिया के कुछ राज खुलते हुए नजर आए हैं।

KL Rahul के स्टिंग ऑपरेशन से हुए खुलासे

KL Rahul, still in no-man's land in Test cricket - India vs Australia - Border-Gavaskar Trophy series | ESPNcricinfo

दरअसल, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लोकप्रिय हास्य कलाकार सतीश राय (Satish Ray) की ओर से एक वीडियो साझा किया गया है। जिसमें वह केएल राहुल (KL Rahul Sting Operation) का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं, वीडियो में वह बताते हैं कि आखिर क्यों उन्हें यानि राहुल को टीम से बाहर क्यों नहीं किया जाता है।

वह व्यंग के रूप में कहते हैं कि उन्हें भारतीय खिलाड़ियों के सारे राज पता है जिसके कारण उन्हें बाहर कर पाना किसी के बस की बात नहीं है। वीडियो में आगे जाकर सतीश राय विराट कोहली से लेकर हार्दिक पंड्या पर मजेदार कॉमेंट करते हुए नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर यह क्लिप वायरल है जिसे अबतक 3 लाख से ज्यादा लोगों के द्वारा लाइक भी कर दिया गया है।

KL Rahul Sting Operation: यहां देखें वीडियो -

KL Rahul की फॉर्म बनी सिरदर्दी

वहीं बात की जाए केएल राहुल KL Rahul Sting Operation के हालिया प्रदर्शन की तो उन्होंने आखिरी 10 टेस्ट पारियों में सिर्फ 23 रन का सर्वाधिक निजी स्कोर हासिल किया है। बीते 1 साल में उनके टेस्ट करियर का औसत 33 से घटकर 13 पर आ पहुंचा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले 2 टेस्ट मैच में वो खासा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो उनकी जगह इंदौर में शुभमन गिल को मौका दिया गया। जिन्होंने हाल ही में बांग्लादेश में शतक और फिर लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में धाकड़ बल्लेबाजी कामुजायरा किया। केएल राहुल को लेकर इंटरनेट पर भी काफी बवाल मचा हुआ था, जिसका नमूना सतीश राय का वीडियो भी है।

शानदार रहा है KL Rahul का करियर

KL Rahul | Detailed T20I Batting Stats | Stat Sensei

केएल राहुल भले ही मौजूदा समय में अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं। लेकिन वह भारत के लिए खेलने वाले सबसे बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाजो में से एक है। साल 2020-21 में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने रोहित शर्मा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अंग्रेजों की हवा टाइट कर दी थी। इसके अलावा राहुल उन चुनिंदा भारतीय बल्लेबाजो में से एक है जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने का कारनामा किया है। उन्होंने अबतक 47 टेस्ट, 51 वनडे और 72 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 2642, 1870 और 2265 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ेंहार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीबो-गरीब हरकत करने लगे रोहित शर्मा, चिड़ियों की तरह निकाली आवाजें, वायरल हुआ VIDEO

team india kl rahul