"हमें चिंता थी हम कैसे इनके आगे टिक पाएंगे", बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में बुरी तरह डरे हुए थे KL Rahul, जीत के बाद किया चौंकाने वाला खुलासा

Published - 18 Dec 2022, 06:13 AM

"हमें चिंता थी हम कैसे इनके आगे टिक पाएंगे", बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में बुरी तरह डरे हुए थे...

केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज जीत पहला मुकाबला जीत कर किया है। मेहमान टीम की इस जीत ने फैंस के दिल से एकदिवसीय मुकाबले में मिली हार की शर्मनाक यादों को मिटा देने का काम कर दिया है। 14 दिसंबर को चट्टोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 188 रन से रोमंचक जीत हासिल की। वहीं, इस जीत के बाद स्टैंड इन कप्तान केएल राहुल काफी खुश नजर आए।

KL Rahul ने वनडे सीरीज में मिली हार को लेकर तोड़ी चुप्पी

BAN vs IND: kl rahul

पहला टेस्ट मैच खत्म हो जाने के बाद केएल राहुल ने मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि वनडे सीरीज उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। उन्होंने कहा,

"वनडे सीरीज़ हमारी उम्मीद अनुसार नहीं गई थी और टेस्ट सीरीज़ में आकर जीतना हमारे लिए महत्वपूर्ण था। हमें इस जीत के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी। पिच सपाट हो गई और हमें चिंता नहीं हुई। बल्लेबाज़ आसानी से खेलते हुए रन बना रहे थे। पहले तीन दिनों में गेंद घूम रही थी और खेलना आसान नहीं था। उनके सलामी बल्लेबाज़ों ने हमारा काम मुश्किल किया। जब साझेदारियां बन रही थी तब हमने मेहनत की और हम जानते हैं कि टेस्ट मैच जीतना कतई आसान नहीं होता।"

KL Rahul ने शुभमन गिल की तारीफ़ों में पढ़े कसीदे

Shubman Gill

केएल ने शुभमन गिल के खेल प्रदर्शन और उनकी शतकीय पारी की तारीफ करते हुए बात को आगे बढ़ाया और कहा,

"हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी की। उस स्थिति से 200 के पार जाना पुजारा, श्रेयस और ऋषभ की बदौलत था। निचले क्रम ने योगदान देते हुए हमें 400 के पार पहुंचाया। पहली पारी में हमारी गेंदबाज़ी ने मैच बनाया जिसके बाद पुजारा और शुभमन ने उनके एक गेंदबाज़ के चोटिल होने का फ़ायदा उठाते हुए शतक लगाया। मुझे उनके लिए बहुत ख़ुश हूं।"

बांग्लादेश की तारीफ करते नजर आए KL Rahul

BAN vs IND 2022: KL Rahul

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रहे इस खिलाड़ी (KL Rahul) ने कहा,

"हमने काफ़ी समय से टेस्ट मैच नहीं खेला है और इसलिए हमें चिंता थी कि हम लंबे समय तक कैसे टिक पाएंगे। हमारे पास जो गेंदबाज़ हैं उन्होंने पिच पर गेंद को हरकत करवाई, विशेषकर हमारे तेज़ गेंदबाज़। इन वर्षों में हमने यह तेज़ गेंदबाज़ी क्रम को खड़ा किया है और वह आगे चलकर और बेहतर होते जाएंगे। हमने मैच को जीता है और मैं प्रसन्न हूं। बांग्लादेश ने हमें जीत के लिए बहुत मेहनत करवाई और अब हम कुछ दिन आराम करेंगे।"

अगर मैच की बात करे तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में ऑलआउट होकर 404 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश टीम 150 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद अपनी दूसरी पारी में मेहमान टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाते ही पारी घोषित कर दी। लिहाजा मेजबान टीम दूसरे पारी में 324 रन बनाकर ही ढेर हो गई। परिणामस्वरूप, भारत के हाथों 188 रन से जीत हासिल हुई।

Tagged:

IND vs BAN 2022 team india kl rahul indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.