"हम फाइनल खेलना चाहते थे", एशिया कप से विदाई पर छलका केएल राहुल का दर्द, अपनी बल्लेबाजी पर भी दिया बड़ा बयान

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
"हम फाइनल खेलना चाहते थे", एशिया कप से विदाई पर छलका केएल राहुल का दर्द, अपनी बल्लेबाजी पर भी दिया बड़ा बयान

IND vs AFG: एशिया कप 2022 में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) एक दूसरे के आमने सामने है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 212 रन का पहाड़ सा स्कोर बनाया. भारतीय पारी का आकर्षण रहा विराट कोहली का 71 वां शतक. आज रोहित शर्मा की नामौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम की कमान सँभालते हुए टीम को शानदार जीत दिलवाई.

भारत के 212 रन के पहाड़ से स्कोर के सामने अफगानिस्तान की टीम 111 रन ही बना सकी और 101 के बड़े अंतर से मैच हार गयी. जीत के बाद कप्तान राहुल ने बल्लेबाज़ और कोहली की तारीफ करते हुए अपनी ख़ुशी जाहिर की.

IND vs AFG में जीत के बाद कप्तान ने दिया ये बयान

publive-image

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में आज टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में थी. उन्होंने भी मैच (IND vs AFG) में अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम की जीत में अच्छा योगदान दिया. भारत की 101 रन की बड़ी जीत पर राहुल ने फॉर्म पर बात करते हुए कहा,

"चोट और सर्जरी के बाद टीम में वापसी करने के बाद मैच खेला आसान नहीं होता है. मैं जल्द से जल्द खेलना चाहता था लेकिन अपनी पुरानी फॉर्म को पाना जरा भी आसान नहीं होता है जितना मैंने सोचा था. एक खिलाडी के तौर पर मैं अभी भी सीख रहा हूँ."

"मेरे (KL Rahul) लिए पिच पर समय बिताना काफी बेहतर रहा और एक पारी के बाद मैं खुद से काफी अच्छा महसूस कर रहा हूँ. हांगकांग के मैच के तौर पर मुझे एक अच्छा मौका मिला था लेकिन मैं को भुना नहीं सका."

हमारा लक्ष्य वर्ल्ड कप जीतना है

IND vs AFG

पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार में अपनी भूमिका पर बात करते हुए राहुल (KL Rahul) ने साफ़ किया की टीम का अगला टारगेट है टी20 वर्ल्ड कप 2022 को जीतना है. उन्होंने यह भी साफ़ किया की उनको हार बुरी लगती है लेकिन जीत और हार क्रिकेट का हिस्सा है. उन्होंने कहा,

"पाकिस्तान के खिलाफ मुझे थोडा अच्छा महसूस हुआ. मैंने अच्छे शोर्ट लगाये और फॉर्म में वापसी की कोशिश की लेकिन परिणाम अच्छा नहीं रहा. हम फाइनल खेलना चाहते थे. हम एशिया कप जीतने के मकसद से ही आये थे लेकिन चीजे वैसी नहीं हुई जैसा सोचा था. हारना अच्छी बात नहीं है लेकिन कभी कभी आपको हार को भी स्वीकार करना पड़ता है. हमारा लक्ष्य वर्ल्ड कप है और आशा करता हूँ की एशिया कप की सीख हमें वर्ल्ड कप में फायदा देगी."

kl rahul IND vs AFG Asia Cup 2022