'मम्मी जल्दी घर आ जाना पापा चिल्ला रहे हैं मुझ पर', फैंस ने केएल राहुल की धीमी पारी देखकर लिए मजे

Published - 26 May 2022, 06:01 AM

IPL 2022

केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में लखनऊ को आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पडा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. आरसीबी ने पहले बल्लबाजी करते हुए लखनऊ के सामने जीत के लिए 208 रनों का विशाल स्कोर रखा.

जिसके जबाव में लखनऊ की 193 रन ही बना सकी और बैंगलोर ने इस मुकाबले को 14 रनों से जीत लिया. इस मैच में मिली हार के बाद लखनऊ के केएल राहुल (KL Rahul) फैंस के निशाने पर गए और उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया.

फैंस ने KL Rahul की धीमी पारी पर साधा निशाना

KL Rahul Trend on twitter
KL Rahul

लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने IPL में पहली बार हिस्सा लिया. कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. लखनऊ का सफर एलिमिनेटर मैच तक चला. एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में केएल राहुल ने 58 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली. लेकिन, उनकी यह पारी टीम को जीत ना दिला सकी.

केएल राहुल (KL Rahul) की धीमी पारी देखकर फैंस बुरी तरह से भड़क गए और उनपर धीमी पारी खेलने का आरोप लगाया. ये कोई नई बात नहीं है. फैंस इससे पहले भी कई बार धीमी पारी केएल राहुल पर धीमी पारी खेलने का आरोप लगा चुके हैं. बता दें कि, इस मुकाबले में केएल राहुल ने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. जिसकी वजह से अंत में लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा.

केएल राहुल पर भड़के फैंस

KL Rahul-Deepak Hooda

आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ हार के बाद फैंस काफी गुस्से में हैं. केएल राहुल (KL Rahul) की धीमी पारी पर यह तक कह डाला था कि वह ऑरेंज कैप के लिए खेलते हैं. जबकि एक फैंस ने तंज कसते हुए लिखा कि 'मैंने इस सीजन में 600 रन बना लिए हार जीत तो लगी रहती है' वहीं दूसरे फैंस ने लिखा 'मम्मी जल्दी कर आ जाना पापा चिल्ला रहे हैं मुझे' फैंस हर हाल में लखनऊ को आईपीएल का खिताब जीतते हुए देखना चाहते थे. मगर ऐसा हो ना सका. चलिए आपको कुछ मजेदार ट्वीट दिखाते हैं.

फैंस ने KL Rahul को किया बुरी तरह ट्रोल

Tagged:

IPL 2022 KL Rahul Latest news KL Rahul Latest Statement KL rahul News RCB vs LSG 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर