अपनी खराब फॉर्म का नतीजा भुगत रहे हैं केएल राहुल! अब तो आईसीसी ने भी कर दिया है साफ

author-image
Mohit Kumar
New Update
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी, जो करोड़ों के लिए खेलते हैं IPL, लेकिन देश के लिए खेलते समय हो जाते हैं फ्लॉप

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की खराब फॉर्म भारतीय क्रिकेट टीम की सरदर्दी बनती जा रही है, आईपीएल 2022 के बाद से ही चोटिल होने के चलते टीम से बाहर रहे इस खिलाड़ी ने वापसी तो की। लेकिन उनकी लय लौट कर नहीं आई है। जिम्बाब्वे दौरे से टीम के साथ जुड़े केएल राहुल अभी भी अपने कौशल के मुताबिक बल्लेबाजी करते हुए नजर नहीं आए हैं जबकि टी20 वर्ल्डकप सिर पर खड़ा है। इसी बीच आईसीसी ने भी भारतीय बल्लेबाज को एक तगड़ा झटका दे दिया है, जिसके बाद साफ तौर पर भारतीय टीम प्रबंधन के केएल राहुल के साथ बने रहने पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।

इंजरी बनी KL Rahul की सबसे बड़ी दुश्मन

KL Rahul injury forces re-set ahead of England Test | Cricket - Hindustan Times

आईपीएल 2022 के बाद से ही केएल राहुल (KL Rahul) लगातार चोट से जूझ रहे थे। दक्षिण अफ्रीका जब भारत आई तो उन्हें ग्रॉइन इंजरी का सामना पड़ा और सीरीज की शुरुआत से एक दिन पहले उन्हें पीछे हटना पड़ा। जबकि टीम की कमान भी उन्हीं के हाथों में थी, इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड दौरे पूरी तरह से छोड़ना पड़ा क्योंकि इंजरी की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जर्मनी तलब किया गया। वहां से लौटे तो केएल राहुल का नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में डाल दिया गया।

लेकिन यहां भी दिक्कतों ने उनका साथ नहीं छोड़ा और वह कोरोना की चपेट में आ गए। यहां से उनकी चोट की रिकवरी धीमी पड़ गई और कोरोना ने उनकी परेशानी और भी बढ़ा दी। आखिरकार कोविड नेगेटिव होते ही उन्हें जिम्बाबवे दौरे पर बतौर कप्तान बनाकर भेज दिया गया। जहां पहले मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई दूसरे में आई तो 1 रन बनाकर लौट गए। तीसरे में भी एक अच्छी शुरुआत के बाद 35 रन ही बना सके। एशिया कप 2022 में भी यही हाल रहा, जहां याद करने लायक सिर्फ अफगानिस्तान के खिलाफ अर्धशतक था।

KL Rahul का आईसीसी टी20 रैंकिंग में हुआ बंटाधार

Asia Cup 2022: KL Rahul, Deepak Chahar set for Team India comeback- The New Indian Express

इन तमाम विफलताओं का आलम ये है कि कभी आईसीसी टी20 रैंकिंग में राज करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) अब 20 से भी नीचे अपना स्थान कायम करने में संघर्ष कर रहे हैं। आईसीसी की ओर से जारी की गई ताजा तालिका के अनुसार केएल राहुल 4 पायदान खिसक कर 22वें स्थान पर पहुंचे हैं। इस मामले में उनसे आगे अब रोहित शर्मा (15) और विराट कोहली(13) निकल चुके हैं। जो कि अपने दौर के तथाकथित बुरे दौर में हैं।

वहीं सूर्यकुमार यादव (Suyakumar Yadav) का जलवा तो पूरी दुनिया देख ही रही है। क्योंकि वे भारत के सबसे बेहतरीन 20 ओवर के खेल के बल्लेबाज बनकर उभरकर दूसरे स्थान पर काबिज है। हैरानी की बात ये है कि जून 2022 के बाद से टी20 फॉर्मेट में नजर नहीं आने वाले ईशान किशन भी केएल से सिर्फ़ 2 पायदान के फासले पर टिके हुए हैं।

Virat Kohli team india Rohit Sharma kl rahul T20 World Cup 2022