केएल राहुल के नहीं सुधर रहे हालात, दिल्ली कैपिटल्स में भी हो गया डिमोशन, अब मजबूरी में करना पड़ेगा ये काम

Published - 19 Mar 2025, 08:05 AM

दिल्ली कैपिटल्स केएल राहुल

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul ) इस बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। लेकिन केएल को न ही कप्तानी का भार सौंपा गया है और न ही उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। अब खिलाड़ी के लिए निराश करने वाली एक और खबर आई है। जिससे साफ है कि विकेटकीपर खिलाड़ी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। अब खिलाड़ी को मजबूरी में टीम में एक और डिमोशन को बर्दाश्त करना होगा। केएल राहुल (KL Rahul) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन खिलाड़ी के हालात फिर भी नहीं सुधर रहे हैं। क्या है पूरी बात? कैसे आईपील शुरू होने से पहले ही खिलाड़ी को करना पड़ रहा मजबूरी का सामना? जानिए...

केएल राहुल को मजबूरी में करना पड़ेगा ये काम

दिल्ली कैपिटल्स केएल राहुल (2)

ताबड़तोड़ बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul ) की बैटिंग पोजिशन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। लेकिन अब माना जा रहा है कि केएल मीडिल ऑर्डर में ही बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे। पिछले दिनों इंग्लिश खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने दिल्ली कैपिटल्स से अपना नाम वापस ले लिया। ये जानकारी सामने आने के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट का दावा है कि दिल्ली कैपिटल्स टीम मैनेजमेंट अब चाहती है कि केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करें।

केएल के मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने से हैरी ब्रूक की कमी पूरी हो जाएगी। साथ ही एक मसला ये भी है कि दिल्ली के उप-कप्तान साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग करते नजर आएंगे। दिल्ली के लिए फाफ डु प्लेसिस के साथ ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर मैकगर्क सलामी बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे और नंबर-3 पर अभिषेक पोरेल का नाम सामने हैं। ऐसे में केएल राहुल को मीडिल ऑर्डर का जिम्मा दिया जा सकता है।

सलामी बल्लेबाज के तौर पर केएल के नाम है ये रिकॉर्ड

केएल राहुल (KL Rahul) को बीते काफी समय से सलामी बल्लेबाज के तौर पर ही देखा गया है। पिछले कुछ समय से वो टीम में जगह के हिसाब से बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन सलामी बल्लेबाज के तौर पर रन बनाने का केएल राहुल का रिकॉर्ड शानदार है। जानकारी के मुताबिक, केएल राहुल उन 6 सलामी बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने बतौर ओपनर 4000 रनों से ज्यादा बनाए हैं। लेकिन इसके बाद भी केएल राहुल टीम के जरुरत को देखते हुए मीडिल ऑर्डर में दिखाई दे सकते हैं।

KL ने किस नंबर पर कितने रन जड़े

केएल राहुल (KL Rahul) इंडियन प्रीमियर लीग में सफल बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से अगर खिलाड़ी का पोजिशन के हिसाब से रन बनाना देखें, तो उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज 99 इनिंग में 48.64 की एवरेज और 136.92 की स्ट्राइक रेट से 4183 रन बनाए हैं। फिर नबंर 4 पर केएल राहुल ने 4 शतक के अलावा 35 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है।

इसके अलावा नंबर-3 पर 16.00 की एवरेज और 95.73 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं। जबकि केएल राहुल ने नंबर-4 पर 46.29 की एवरेज और 130.65 की स्ट्राइक रेट से 324 रन बनाए हैं। वहीं, इस विकेटकीपर ने नंबर-5 पर 19.50 की एवरेज और 100.00 की स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: मुंबई इंडियंस के नए कप्तान का हुआ ऐलान, हार्दिक की जगह इस खिलाड़ी को सौंपा गई टीम की कमान, खुद पांड्या ने बताया नाम

Tagged:

Delhi Capitals kl rahul axar patel IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.