सिर्फ चापलूसी के चक्कर में इन 2 खिलाड़ियों को मिल रहा है मौका, नहीं तो गली क्रिकेट खेलने के भी नहीं लायक
Published - 04 Sep 2024, 10:50 AM

Team India: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान अगले हफ्ते तक हो जाएगा. संभावना है कि 10 सितंबर के आसपास टीम का ऐलान हो जाएगा.
लेकिन टीम के ऐलान से पहले ही दो भारतीय खिलाड़ियों पर टीम मैनेजमेंट, कप्तान, कोच और चयनकर्ता की चापलूसी करने का आरोप लग रहा है, इसीलिए कहा जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों को चापलूसी की वजह से मौके मिल रहे हैं. कौन हैं ये दो खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Team India के ये दो खिलाड़ी चापलूसी में माहिर
केएल राहुल
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में काफी खराब रहा है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है. खास तौर पर उनकी धीमी बल्लेबाजी ने काफी निराश किया है. लेकिन इन सबके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में लगातार मौके मिल रहे हैं.
साथ ही वो वनडे क्रिकेट में विकेटकीपर की पहली पसंद बने हुए हैं. अगर उनकी पिछली 10 पारियों का स्कोर देखें तो उन्होंने 0, 31, 86, 22, 8, 4, 101, 56, 21, 66 रन बनाए हैं. बता दें कि ये उनकी टेस्ट और वनडे दोनों में खेली गई पारियां हैं.
श्रेयस अय्यर
केएल राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज टीम इंडिया (Team India) की पहली पसंद हैं. लेकिन उनका प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने कुछ अहम पारियां जरूर खेली हैं. लेकिन वो अपने प्रदर्शन से अब तक दिल नहीं जीत पाए हैं. यही वजह है कि वो अब तक मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं बन पाए हैं.
अगर उनकी वनडे और टेस्ट की पिछली 10 पारियों का रिकॉर्ड देखें तो बेहद खराब है. उन्होंने 23, 7, 8, 27, 29, 35, 13, 0, 4*, 6 रन बनाए. आंकड़े बताते हैं कि अय्यर ने कितनी बार फ्लॉप बैटिंग की है. लेकिन उन्हें मिडिल ऑर्डर में मौका मिलेगा. उन्हें क्यों आजमा जा रहा है? यह समझ से परे है.