भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले दो मैचों के बाद अगले दो मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. बीसीसीआई द्वारा दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए जिस टीम की घोषणा की गई है वो लगभग वही है जो पहले और दूसरे टेस्ट के लिए थी. हालांकि ऐसी उम्मीद थी कि खराब फॉर्म में चल रहे के एल राहुल (KL Rahul) को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ है राहुल टीम में बने हुए हैं लेकिन बीसीसीआई द्वारा राहुल (KL Rahul) का कद घटा दिया गया है जिसके बाद कयासों का बाजार गर्म है.
राहुल की गई उपकप्तानी
बीसीसीआई (BCCI) द्वारा तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए जो टीम घोषित की गई है उससे के एल राहुल को बाहर तो नहीं किया गया लेकिन उन्हें टेस्ट टीम की उपकप्तानी से हटा दिया गया है. बीसीसीआई (BCCI) के इस कदम को राहुल के खिलाफ कड़े कदम के रुप में माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि राहुल को उपकप्तानी से हटाकर बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें स्पष्ट संकेत दे दिया है कि खराब फॉर्म में चल रहे किसी खिलाड़ी को उपकप्तान नहीं रखा जा सकता. इसका मतलब ये हुआ कि उन्हें टीम से भी ड्रॉप किया जा सकता है.
अगले टेस्ट से हो सकते हैं ड्रॉप
के एल राहुल को खराब फॉर्म के बावजूद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ का समर्थन हासिल है. राहुल द्रविड़ ने कल भी कहा था कि, 'हम राहुल का समर्थन करते रहेंगे, हमें उनपर विश्वास है.' लेकिन राहुल को उपकप्तान के पद से हटाने के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan singh) ने एक बयान दिया है जिसके बाद राहुल के अगले टेस्ट में खेलने पर सवाल खड़ा हो गया है.
हरभजन सिंह (Harbhajan singh) ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, 'के एल राहुल को उपकप्तानी से हटाने का मतलब है कि उन्हें अगले टेस्ट से ड्रॉप किया जा सकता है. के एल राहुल की जगह टीम इंडिया अगले टेस्ट में हाल के दिनों में असाधारण प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है.'
राहुल को सलाह
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने के एल राहुल के बार में कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि के एल एक बड़ा खिलाड़ी है और मेरे हिसाब से दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में से एक है, लेकिन फिलहाल वो खराब फॉर्म से जूझ रहा है. अपना फॉर्म वापस पाने के लिए उसे कुछ समय के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक ले लेना चाहिए और घरेलू क्रिकेट की ओर लौटना चाहिए. फॉर्म पाने का इससे बेहतर कोई और तरीका नहीं है.'