भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ट्रॉफी के सूखे से गुजर रही है। भारत ने महेद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 टी20 विश्व कप, 2011 एकदिवसीय विश्व कप और 2013 में चैम्पियनशिप का खिताब जीता था। लेकिन, धोनी की कप्तानी छोड़ने के बाद से टीम इंडिया में लगातार कप्तानी में बदलाव का दौर चल रहा है। हालांकि, विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रही थी।
लेकिन, कोहली के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद से ही टीम इंडिया आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों में खिताब जीतने के लिए तरस रही है। भारत ने पिछले 10 साल से आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट नहीं जीता है। रोहित शर्मा के हाथों में कप्तानी आने के बाद टीम इंडिया ट्रॉफी दो बार ट्रॉफी जीतते जीतते रह गई। पिछले कुछ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम को लीड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं टेस्ट में रोहित के चोटिल होने के कारण राहुल के हाथो में कप्तानी की कमान सौंपी गई थी। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कोच ने (KL Rahul) को टीम इंडिया का कप्तान बनाने की पैरवी की है।
कोच ने KL Rahul को भारत का कप्तान बनाने की मांग
भारतीय टीम को इस समय ऐसे कप्तान की तलाश है जो इस साल एकदिवसयी विश्व कप और एशिया कप में विजयी खिताब दिला सके है। रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश है। इसी कड़ी में लखनऊ सुपर जाएंटस के मुख्य कोच और जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंडी फ्लावर ने कप्तान के तौर पर केएल राहुल (KL Rahul) के नाम की वकालत की है। उन्होंने कि,
"केएल राहुल (KL Rahul) एक शानदार बल्लेबाज हैं और मुझे उनकी बल्लेबाजी काफी पसंद है। मैं पहली बार उनसे तब मिला जब मैं इंग्लैंड लायंस को कोचिंग दे रहा था, हम त्रिवेंद्रम में भारत ए के खिलाफ खेल रहे थे। मैं उसी समय से राहुल पर नजर रख रहा हूं। वो कमाल के युवा खिलाड़ी हैं और वास्तव में अच्छे लीडर भी हैं, वह बहुत शांत रहते हैं। मैं उसके साथ काम करने का लुत्फ उठाता हूं।"
हार्दिक को लेकर भी दिया बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी और टी20 फॉर्मेट के कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर भी एंडी फ्लावर ने एक बड़ा बयान दिया। इस बयान के जरिए मुख्य कोच ने उनकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि,
"मेरा मानना है कि राहुल अच्छे कप्तान साबित होंगे। मैं दूसरे खिलाड़ियों के बारे में बहुत अच्छी तरह से नहीं जानता, इसलिए उस पर कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। फिलहाल मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट के कारण सालभर काफी व्यस्त रहता हूं। मैं वास्तव में एक टीम से दूसरी टीम से जुड़ने की चुनौती का लुत्फ उठा रहा हूं। मुझे टीम की जरूरत के हिसाब से अपनी कोचिंग शैली में बदलाव करना होता है। मुझे विभिन्न टीमों के साथ अलग-अलग देशों की संस्कृति का अनुभव करने का मौका मिलता है।"
बता दें कि रोहित शर्मा को आराम देने के बाद न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। वहीं कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।