केएल राहुल ने टीम इंडिया में वापसी से पहले भरी हुंकार, एशिया कप से पहले आलोचकों को लगाई फटकार

Published - 17 Jun 2023, 06:31 AM

भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, वेस्टइंडीज दौर पर जल्द रवाना होंगे केएल राहुल! खुद अपडेट देकर मचाई सनसनी

KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 सीजन में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल वापसी के लिए बेताब हैं। वह इस समय बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं। इस बीच पैर की सर्जरी से उबर रहे राहुल ने अपने फैंस के लिए अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में राहुल (KL Rahul) को एनसीए में ट्रेनिंग और टेस्टिंग के बीच देखा जा सकता है। इसमें वे फिजियोथेरेपी करवाते हुए नजर आ रहे हैं.

KL Rahul ने शेयर की तस्वीर

केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन डाला "Slow progress is still progress" .केएल राहुल मैदान पर वापसी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल की अगस्त के अंत से एशिया कप 2023 के दौरान वापसी हो सकती है। वे तब तक भारतीय टीम में वापसी कर सकते है। वनडे क्रिकेट में टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक राहुल को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप से पहले अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित करने की जरूरत है।

ये खिलाड़ी भी कर सकते जल्द वापसी

राहुल के अलावा, प्रशंसकों को उम्मीद है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एशिया कप के दौरान चोट से वापसी करेंगे। हालांकि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को पिछले साल दिसंबर में एक कार दुर्घटना में घुटने में गंभीर चोट लगने के बाद वापसी करने में समय लगेगा। बीसीसीआई को उम्मीद है कि विश्व कप के समय तक ऋषभ अपनी फिटनेस हासिल कर लेंगे। सभी घायल खिलाड़ी अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं।

ऐसे चोटिल हुए थे केएल राहुल

लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान अपने दाहिने पैर में चोटिल हो गए। इसी के साथ राहुल आईपीएल के बाकी बचे मैचों और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से बाहर हो गए थे. बाद में राहुल के पैर की सर्जरी हुई।

मध्य क्रम के खिलाड़ी राहुल का एकदिवसीय मैचों में बल्लेबाजी औसत 45 से अधिक है। वनडे में भी राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभाते हैं। अगर राहुल प्लेइंग इलेवन में आते हैं तो भारतीय टीम एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में एक और बल्लेबाज खेल सकती है. केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच मार्च 2023 में खेला था।

ये भी पढ़े: SLS vs RUN Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – Trinidad T10 Blast, 4th Edition, 2023

Tagged:

social media team india kl rahul
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.