New Update
KL Rahul: जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया अब श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। श्रीलंका दौरा 26 जुलाई से शुरू होने वाला है। यहां भारतीय टीम को मेजबान के साथ 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्द ही होने वाली है। लेकिन उससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल कर्नाटक के बप्पनडु श्री दुर्गा परमेश्वरी मंदिर में विधि विधान से पत्नी के साथ पूजा करते नजर आए। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मंदिर में पत्नी के साथ KL Rahul ने की पूजा
- भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) रविवार को मुल्की जिले के नोवाट मगाने स्थित बप्पनडु दुर्गा परमेश्वरी मंदिर पहुंचे और विशेष पूजा की।
- पुजारी गोपालकृष्ण उपाध्याय ने केएल राहुल और उनकी पत्नी की विधि विधान से पूजा कराई।
- इस दौरान अथिया के भाई और अभिनेता अहान शेट्टी भी मंदिर में मौजूद थे और उन्होंने भी मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया।
- तीनों ने मंदिर में विशेष आरती कर भगवान का आशीर्वाद लिया। जैसा कि आप खुद वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं।
यह वीडियो देखें
KL Rahul seeks blessings at Bappanadu Sri Durga Parameshwari Temple before the Sri Lanka series.
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) July 14, 2024
अथिया और अहान शेट्टी भी दिखे साथ
- केएल राहुल (KL Rahul) मंदिर में पूजा करने के बाद प्रसाद लेते देखे जा सकते हैं।
- इस दौरान उनके साथ अभिनेत्री अथिया शेट्टी, अभिनेता अहान शेट्टी भी नजर आए।
- बाद में राहुल ने मुल्की क्षेत्र के शिमंथूर आदि जनार्दन मंदिर और काकुगुथु मुला नागा निर्वाचन क्षेत्र का भी दौरा किया।
- मालूम हो कि बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी मूल रूप से मुल्की के ही रहने वाले हैं। सुनील शेट्टी के दामाद के तौर पर राहुल की मुल्की से यह पहली मुलाकात है।
- राहुल के पहुंचते ही प्रशंसक उनके साथ सेल्फी और फोटो लेने के लिए रुक गए। शिमंथूर निर्वाचन क्षेत्र में कुछ बच्चों ने फोटो खिंचवाने के साथ-साथ बल्ले और किताबों पर ऑटोग्राफ लेकर जश्न मनाया।
कप्तान के तौर पर वापसी कर सकते हैं केएल राहुल
- अगर राहुल की मैदान पर वापसी की बात करें तो अगले महीने की शुरुआत में भारत की टीम को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
- इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल (KL Rahul) वनडे सीरीज से वापसी कर सकते हैं।
- उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बतौर कप्तान खिलाया जा सकता है।
- ऐसा इसलिए क्योंकि इस सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है।
ये भी पढ़ें: श्रीलंका T20 सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, जिम्बाब्वे जाने वाले 8 खिलाड़ी हुए बाहर