6,6,6,6,6... KL Rahul ने गेंदबाजों पर नहीं खाया रहम, रणजी में ठोक डाले इतने रन, दोहरे शतक से चूके
Published - 15 Oct 2024, 11:29 AM

Table of Contents
KL Rahul: टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हैं। इस बीच टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज का तूफानी खेल रणजी ट्रॉफी में देखने को मिला, जहां वे दोहरे शतक से महज 12 रन दूर रह गए। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में वनडे जैसी बल्लेबाजी कर तूफानी खेल दिखाया। उनके इस प्रदर्शन का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
KL Rahul ने बल्लेबाजी में किया शानदार प्रदर्शन
दरअसल, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के 2014-15 के रणजी घरेलू सीजन का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच में तमिलनाडु के खिलाफ 188 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उनकी पारी इतनी जबरदस्त थी कि हर कोई उन्हें देखकर उनका दीवाना हो गया था। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ 2014-15 के रणजी ट्रॉफी फाइनल में 188 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और 3 छक्के निकले थे।
राहुल ने तिहरा शतक भी लगाया
इस मैच में ही नहीं, बल्कि राहुल (KL Rahul) ने पूरे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने स्टेट के खिलाफ तूफानी तिहरा शतक लगाया। इसके बाद उन्होंने 337 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके बल्ले से कुल 47 चौके और 4 छक्के भी निकले। इस सीजन में उन्होंने खेले गए 9 मैचों में 93.11 की औसत से सीजन का अंत किया।
केएल राहुल से ऐसी ही पारी की उम्मीद
अब भारत के टेस्ट सीजन में भी राहुल (KL Rahul) से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गौरतलब है कि राहुल ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ बेहद कमाल की बल्लेबाजी की थी। कानपुर टेस्ट में उनकी बल्लेबाजी देखकर हर कोई दीवाना हो गया था। इसलिए इस खिलाड़ी से न्यूजीलैंड सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अगर राहुल के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 68 रनों की पारी खेली थी।