केएल राहुल की चतुराई ने बचाई शिवम दुबे की लाज, नहीं लेते यह फैसला तो मुश्किल में पड़ जाता भारत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KL Rahul की चतुराई ने बचाई शिवम दुबे की लाज, नहीं लेते यह फैसला तो मुश्किल में पड़ जाता भारत

श्रीलंका के खिलाफ ऋषभ पंत को ड्रॉप कर केएल राहुल (KL Rahul) को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने सभी को तगड़ा झटका दिया है। आठ महीनों के बाद वह टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए हैं। इस मैच में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा। इस बीच उनके (KL Rahul) एक फैसले ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को मुश्किल में पड़ने से बचा लिया। आइए इस लेख के माध्यम से विस्तार में जानते हैं कि क्या पूरा माजरा....

KL Rahul की चतुराई ने बचाई शिवम दुबे की लाज

  • श्रीलंका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से तबाही मचा दी। कसी हुई गेंदबाजी कर टीम इंडिया ने श्रीलंका को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए।
  • मेजबान टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन ही बना सकी। पथुम निसंका और दुनित वेल्लालगे के अर्धशतक की मदद से टीम यह स्कोर हासिल कर पाई।
  • इस बीच भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) ने स्टंप के पीछे से शिवम दुबे के साथ-साथ टीम इंडिया की भी लाज बचाई। उनके एक चतुर फैसले की वजह से रोहित शर्मा एंड कंपनी मुश्किल में पड़ने से बच गई।

KL Rahul ने लिया यह फैसला

  • श्रीलंका की पारी के 14वें ओवर में गेंदबाजी के लिए भारत की ओर से शिवम दुबे आए। पहली गेंद उन्होंने कुसल मेंडिस को डाली। उनकी गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज ने डिफ़ेंड करने का प्रयास किया।
  • मगर गेंद लाइन से चूक गए और सीधा उनके पैड में जाकर लगी। हालांकि, शिवम दुबे ने इस दौरान कोई भी अपील नहीं की। लेकिन स्टम्प के पीछे खड़े केएल राहुल(KL Rahul) इसको समझ गए और उन्होंने एलबीडब्ल्यू के लिए अपील की।
  • इसके बाद शिवम दुबे भी केएल राहुल के साथ शामिल हो गए। ऐसे में अंपायर ने रीप्ले दिखाया गया, जिसमें साफ पता चल गया कि कुसल मेंडिस एलबीडब्ल्यू आउट हुए।

KL Rahul की वजह से भारत को मिला बड़ा विकेट

  • गौरतलब यह है कि शुरुआत में शिवम दुबे ने कुलस मेंडिस के खिलाफ कोई अपील नहीं की। लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) के बाद उन्होंने भी अपील कर दिया और वनडे का अपना पहला विकेट झटका।
  • ऐसे में कहा जा रहा है कि यदि केएल राहुल एलबीडब्ल्यू के लिए दरखास्त नहीं करते तो शायद भारत को यह विकेट नहीं मिल पाता। कुसल मेंडिस 31 गेंदों में 14 रन की ही पारी खेल पाए।

यह भी पढ़ें: “इन्होंने तो लंका का डंका बजा दिया” भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों की निकली हवा, 50 ओवर में बनाए सिर्फ 230 रन, तो खुशी से झूम उठे फैंस

यह भी पढ़ें: टी नटराजन की रातोंरात चमकी किस्मत, 3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी, इस तेज गेंदबाज को करेंगे रिप्लेस

Rohit Sharma indian cricket team kl rahul Shivam Dube