T20 World Cup 2024: आईसीसी टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. भारतीय टीम को इस मेगा इवेंट के पहले अब कोई भी टी 20 मैच नहीं खेलना है. टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी समस्या विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर है. टीम के पास कई विकल्प हैं इसमें किसे अंतिम 15 में जगह दी जाए और किसे बाहर रखा जाए ये एक बड़ी समस्या है. आईए जानते हैं कि किस विकेटकीपर को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए प्रथम वरियता के आधार पर मौका दिया जाएगा.
टीम के पास विकेटकीपर के तौर पर हैं ये 3 बड़े विकल्प?
टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के पास बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, ईशान किशन और संजू सैमसन के रुप में 3 विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं. इसमें एक और नाम जितेश शर्मा का जोड़ा जा सकता है. इन 4 में से कौन टीम इंडिया का बेहतर और श्रेष्ठ विकल्प हो सकता है इसके लिए हमें इन खिलाड़ियों के टी 20 आंकड़ों पर गौर करना होगा.
आंकड़ों पर डालें एक नजर
टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए मुख्य दावेदार विकेटकीपर बल्लेबाजों के टी 20 आंकड़े पर गौर करें तो ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 32 टी 20 मैचों में 25.67 की औसत और 124.37 के स्ट्राइक रेट से 796 रन बनाए हैं. इसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं. अमेरिका में 1 टी 20 में 11 और वेस्टइंडीज में 2 टी 20 में 33 रन किशन के नाम दर्ज हैं.
केएल राहुल (KL Rahul) ने 72 टी 20 मैचों में 37.75 की औसत और 139.12 के स्ट्राइक रेट से 2 शतक और 22 अर्धशतक लगाते हुए 2265 रन बनाए हैं उनका श्रेष्ठ स्कोर नाबाद 110 रन है. वहीं अमेरिका में 2 मैचों की 1 पारी में 110 रन और वेस्टइंडीज में 1 पारी में 20 रन उनके नाम हैं.
संजू सैमसन (Sanju Samson) के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 25 टी 20 मैचों में 1 अर्धशतक लगाते हुए 374 रन बनाए हैं. वहीं वेस्टइंडीज में 5 मैचों में 33 की औसत से 132 रन बनाए हैं और उनका एकमात्र अर्धशतक वहीं आया है. यूएसए में संजू ने कोई टी 20 नहीं खेला है. चौथे विकेटकीपर के विकल्प के रुप में देखे जा रहे जितेश शर्मा मे वेस्टइंडीज और यूएसए में कोई मैच नहीं खेला है. कुल 9 टी 20 मैचों में उनके नाम 100 रन है.
रोहित शर्मा का ये बयान अहम
अफगानिस्तान सीरीज के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम का चयन वेस्टइंडीज की परिस्थितियों के मुताबिक होगा. उन्होंने कहा था कि वहां की पिच थोड़ी स्लो होती है तो उसके मुताबिक ही टीम चुनी जाएगी. अब रोहित के बयान और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गौर करें तो केएल राहुल और संजू सैमसन का नाम ज्यादा अहम है.
इन दोनों खिलाड़ियों का वेस्टइंडीज, यूएसए में अच्छा प्रदर्शन रहा है. साथ ही ये मध्यक्रम में खेलते हैं. ईशान किशन टी20 में हमेशा ओपन करते हैं और उनका प्रदर्शन वेस्टइंडीज में प्रभावी नहीं रहा है. बतौर ओपनर रोहित और जायसवाल फाइनल हैं. तीसरे ओपनर की जरुरत पड़ी तो ये भूमिका गिल, राहुल या सैमसन निभा सकते हैं. ऐसे में विश्व कप में आंकड़े और टीम के संतुलन के हिसाब से राहुल और सैमसन के चयन की संभावना ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के बाद अब केएल राहुल भी बन सकते हैं मुंबई इंडियंस का हिस्सा, नीता अंबानी ने दिया एक और झटका
ये भी पढ़ें- ‘अंपायर ने जानबूझकर…’, आकाश चोपड़ा को नहीं रहा देश पर भरोसा, टीम इंडिया पर लगाए फिक्सिंग के आरोप!