"उसने आते ही मुझसे कहा...", विराट कोहली के इस गुरुमंत्र से केएल राहुल ने खेली मैच जिताऊ पारी, खुद किया खुलासा

author-image
Mohit Kumar
New Update
"उसने आते ही मुझसे कहा...", विराट कोहली के इस गुरुमंत्र से केएल राहुल ने खेली मैच जिताऊ पारी, खुद किया खुलासा

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले ही मैच में करिश्माई पारी खेलकर भारत को एक मुश्किल सी लगने वाली जीत बड़ी आसानी से दिला दी। घर में हो रहे विश्वकप में अपना पहला मैच खेलने के लिए उतरी टीम इंडिया का सामना 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हुआ।

जहां उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुई 200 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, एक खराब शुरुआत के बाद विराट कोहली और केएल राहुल (KL Rahul) की जोड़ी ने 165 रन की साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई। इसमें से राहुल को 97 रन की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। लेकिन इसके बावजूद उनके दिल में एक मलाल रह गया, इसका खुलासा उन्होंने मैच के बाद किया।

विराट कोहली के साथ साझेदारी पर बोले केएल राहुल

publive-image KL Rahul and Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) की 165 रन की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों से मुकाबला छीन लिया। महज 2 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा(0), ईशान किशन(0) और श्रेयस अय्यर(0) को गंवा कर टीम इंडिया गर्त में जा रही थी। यहां से टीम इंडिया को जीत दिलाने पर केएल राहुल ने विराट(85) के साथ अपनी बातचीत का खुलासा किया। विकेटकीपर ने बताया कि पूर्व कप्तान ने उन्हें सिर्फ टेस्ट की तरह बल्लेबाजी करने को बोला। केएल राहुल ने कहा,

"विराट से शुरुआत में ज्यादा बातचीत नहीं हुई. मैं तो बस नहाया था और उम्मीद कर रहा था कि फील्डिंग के बाद आधे घंटे तक मैं अपने पैरों को आराम दूंगा, लेकिन मुझे मैदान पर आना पड़ा। विराट ने कहा कि मुझे कुछ समय के लिए टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलना चाहिए। टीम के लिए यह खेलकर खुश हूं।"

KL Rahul को जीत के बाद इस चीज का हुआ दुख

KL Rahul

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ जड़े सैंकड़े के बाद केएल राहुल (KL Rahul) एक अलग ही दर्जे के बल्लेबाज नजर आए हैं। वापसी से पहले उनकी फिटनेस से लेकर फॉर्म पर बड़ा सवालिया निशान लगा हुआ था। लेकिन उन्होंने हर एक मैच में अपने आप को साबित कर दिखाया है। चेन्नई की गर्मी में 50 ओवर विकेटकीपर की भूमिका के बाद उन्होंने 97 रनों की नाबाद पारी खेली। लेकिन इस दौरान उन्हें शतक ना बनाने का मलाल सता रहा है। पोस्ट मैच कार्यक्रम में मैन ऑफ द मैच का खिताब लेते हुए केएल राहुल ने कहा,

"मुझे लगता है कि यह एक अच्छा क्रिकेट विकेट था, दक्षिण भारत में खासकर चेन्नई में आपको यही मिलता है। मैंने आखिरी शॉट बड़ा अच्छा मारा था क्योंकि मैं मैं चार और छह रन बनाकर शतक बनाना चाहता था। आशा है कि किसी और समय मैं ये कारनामा करूंगा।"

यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया को 21वीं सदी में पहली बार मिली ऐसी हार, विराट-राहुल ने रचा इतिहास, मैच में बने कुल 12 रिकॉर्ड

kl rahul ind vs aus World Cup 2023