"भारतीय टीम उसकी वजह से ही...", केएल राहुल ने विराट कोहली को लेकर कह दी ऐसी बात, रोहित शर्मा और उनके फैंस को नहीं आएगी पसंद

Published - 18 Apr 2024, 01:59 PM

"भारतीय टीम उसकी वजह से ही...", KL Rahul ने विराट कोहली को लेकर कह दी ऐसी बात, रोहित शर्मा और उनके फ...

वीरवार को टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकिपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें खूब शुभकामनाएं मिल रही है। हाल ही में केएल राहुल को अपने साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर चर्चा करते हुए देखा गया, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया। उनकी यह स्टेटमेंट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। आइए इस लेखर के जरिए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा....

KL Rahul ने दिया विराट कोहली को लेकर बयान

  • रविचंद्रन अश्विन के साथ चर्चा करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने कई मामलों पर बात की। इस बीच वह विराट कोहली की तारीफ भी करते दिखाई दिए। उनका मानना ​​है कि मैदान पर किंग कोहली का व्यवहार कुछ ऐसा है जो हर खिलाड़ी को सीखना चाहिए।
  • केएल राहुल ने कहा कि, "विराट कोहली ने एक भारतीय टीम के रूप में बेंचमार्क सेट कर दिया है कि मैदान पर खिलाड़ियों को किस तरह से बर्ताव करना है।" हालांकि, उनका यह बयान रोहित शर्मा के फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया।
  • दरअसल, केएल राहुल ने रोहित शर्मा की जगह विराट कोहली का नाम लिया, जिसके बाद हिटमैन के फैंस उन्हें ट्रोल करते दिखाई दिए। इस बीच एक प्रशंसक ने उन्हें सजा देने तक के लिए कह दिया।

इन खिलाड़ियों को KL Rahul ने बताया जेंटलमेन

  • केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए क्रिकेट जगत के चार जेंटलमेन खिलाड़ियों का नाम भी बताया। वह विराट कोहली, एमएस धोनी केन विलियम्सन और रोहित शर्मा को सज्जन क्रिकेटर मानते हैं।
  • उन्होंने दावा किया, "मेरे लिए एमएस धोनी, केन विलियमसन, रोहित शर्मा और विराट कोहली जेंटलमेन हैं. जेंटलमेन शब्द से मेरा मतलब जो बहुत सब्र से काम ले, मैदान में भावनाओं को खुद पर हावी ना होने दे. मैं एक स्पोर्ट्सपर्सन में इन्हीं चीजों को देखने की कोशिश करता हूं."
  • "जो शांत और संयम बरते, वो जानता है कि उसे क्या करना है और उसे जीत या हार की संभावना से डर नहीं लगता. उन्हें बस वो खेल अच्छा लगना चाहिए, जिसे वो खेल रहे हैं. जब जेंटलमेन शब्द मेरे सामने आता है तब मेरे दिमाग में यही सब चीजें आती हैं."

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli kl rahul Rohit Sharma
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर