आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन का 17वां मैच आज चेन्नई में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया जिसमें पंजाब ने मुंबई को 9 विकेट से हरा दिया. पांच बार आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी मुंबई ने आज टॉस हारकर पहले खेलते हुए 131 रन बनाए. जवाब में पंजाब ने 17.4 ओवर में 132 रन बनाकर मैच जीत लिया. पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने 52 गेंदों में 60 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. क्रिस गेल ने भी 35 गेंदों में 43 रन की मैच जिताऊ पारी खेली.
रवि कर रहे हैं अनिल भाई के साथ मेहनत : केएल राहुल
132 रनों का पीछा कर रही पंजाब की टीम के लिए कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जिसके बाद वो पिच और रवि विश्नोई के बारे में बात करते हुए बोले -
" पिच पर ओस देख कर मुझे लगा कि हम आसानी से मैच जीत लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वैसे हम जानते थे कि लक्ष्य का पीछा करते हुए हमे इसका फायदा जरुर मिलेगा. सूखी गेंद ने गेम में मुख्य भूमिका निभाई है, वह घूम ज्यादा रही थी. जब ऐसा होता है तो सिंगल निकलना मुश्किल हो जाता है.
लेकिन, क्रिस ने इसका फायदा उठाया, उनको पता था कि किस गेंदबाज को निशाना बनाना है. उनके जैसे खिलाड़ी के होने से टीम को फायदा होता है. रवि इस वक्त अनिल भाई के साथ ज्यादा समय बिता रहा है और ज्यादा मेहनत कर रहे हैं. कुछ चीजें हैं जो उन्हें सही करनी हैं. एक ठोस बल्लेबाजी क्रम के लिए वो मानसिक रूप से मजबूत हो रहे हैं."
26 को कोलकाता से भिड़ेगी पंजाब
आज का मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से 9 विकेट से जीतने वाली पंजाब किंग्स के आज 4 अंक हो गए हैं. सीजन में पंजाब की यह दूसरी जीत है. किंग्स का अगला मुकाबला 26 अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ होगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें कि यह दोनों ही टीमें एक दूसरे से 26 बार भिड़ चुकी हैं. जिसमे पंजाब को सिर्फ 9 बार ही जीत मिली है वहीं 17 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है.