28 अप्रैल को केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को आईपीएल 2023 के 38वें मुकाबले में कड़ी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाज़ी उतरी लखनऊ की टीम के बल्लेबाज़ों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम के स्कोरबोर्ड पर 257 रन लगाने में मदद की। जिसके जावब में पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 201 रन बनाए। परिणामस्वरूप, एलएसजी ने 56 रन से मुकाबला अपने नाम किया। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस जीत के बाद कप्तान राहुल का क्या कहना?
केएल राहुल जीत का इस खिलाड़ियों को दिया क्रेडिट
पंजाब किंग्स को कड़ी शिकस्त देने के बाद केएल राहुल ने मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान बातचीत करते हुए इस जीत का क्रेडिट दीपक हुड्डा समेत काइल मेयर्स, मार्कस स्टॉइनिस और आयुष बडोनी को दिया। केएल ने बल्लेबाज़ों की तारीफ़ करते हुए कहा,
"मुझे खुशी है कि हम ये मुकाबला जीत पाने में कामयाब हुए। अब से हर मैच काफी अहम होगा। गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ मिली हार के बाद हमने ब्रेक लिया था। हम उसके बाद फ्रेश होकर वापस आए। हमारे दिमाग में साफ था कि कैसे बल्लेबाजी करनी है। जब आप ऐसे विकेट पर खेलते हैं तो आप बल्लेबाज के रूप में उत्साहित हो जाते हैं। 250 रन का स्कोर ही ये साबित करता है कि हमने कैसी बल्लेबाजी की। आपको पता होता है कि आपको गेम से क्या चाहिए। सिर्फ विकेटों के बारे में पता होने से मदद मिलती है।"
कोच गौतम गंभीर को लेकर केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान
केएल राहुल ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह अपने टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के दिमाग को पढ़ने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि वह समझने का प्रयास करते हैं कि वह क्या सोच रहे हैं। उन्होंने बताया,
"हम हमेशा शुरुआत में टोन सेट करने की बात करते हैं। हमारे पास मेयर, स्टोइनिस जैसे धाकड़ खिलाड़ी हैं। बडोनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। और हुड्डा भी शानदार नजर आ रहे हैं। थिंक टैंक ( गंभीर, विजय दहिया, कोच एंडी फ्लावर) ज्यादातर सोचता है और मैं यह समझने की कोशिश करता हूं कि वे क्या सोच रहे हैं। और अगर यह हमें सूट करता है, तो हम योजना के साथ आगे बढ़ते हैं।"
काइल मेयर्स, आयुष बडोनी, मार्कस स्टॉइनिस और निकलोस पूरन की पारी के बूते लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। काइल ने 54 रन, आयुष ने 43 रन, मार्कस ने 72 रन और पूरन ने 45 रन की आतिशी पारी खेली। जिसके बाद एलएसजी ने पांच विकेट के नुकसान पर 257 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ये आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी भी रही।
यह भी पढ़ें: 3 अनकैप्ड बल्लेबाज जो IPL 2023 में मचा रहे हैं धमाल, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया का टिकट