KL Rahul: आईपीएल 2024 अब से कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है. इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन मार्च के अंत में खेला जा सकता है. इस सीजन के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. टीम का एक धाकड़ बल्लेबाज अपनी शानदार फॉर्म में लौट आया है. इस बात का अंदाजा खिलाड़ी की हालिया पारी को देखकर लगाया जा सकता है. एलएसजी खिलाड़ी ने अपने बल्ले से हाहाकार मचा कर अपना नाम चर्चा में ला दिया है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी...
KL Rahul के साथी खिलाड़ी ने खेली अर्धशतकीय खेली
मालूम हो कि भारत में इस वक्त घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. टूर्नामेंट में फिलहाल राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान के कप्तान दीपक हुडा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. उन्होंने बल्ले से कमल दिखाते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जड़कर अपने तूफानी फॉर्म का नमूना पेश किया. आपको बता दें कि दीपक केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा हैं.
आईपीएल 2023 में हुडा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा
लेकिन पिछले साल दीपक हुडा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 12 मैच खिलाए और इन मैचों में हुडा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. उन्होंने 12 मैचों में सिर्फ 84 रन बनाए. इन आंकड़ों से खिलाड़ी के प्रदर्शन का आंकलन किया जा सकता है. सिर्फ आईपीएल में ही नहीं बल्कि राजस्थान के कप्तान ने टीम इंडिया के लिए भी ऐसा ही खराब प्रदर्शन दिखाया था. लेकिन अब हुडा ने घरेलू क्रिकेट में अपना शानदार फॉर्म हासिल कर लिया है. इसका अंदाजा उनकी महाराष्ट्र के खिलाफ खेली गई तूफानी अर्धशतकीय पारी से लगाया जा सकता है.
दीपक हुडा ने 63 रनों की पारी खेली
आपको बता दें कि महाराष्ट्र की टीम पहली पारी में 189 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जवाब में राजस्थान ने ऑलआउट होने तक 270 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान हुडा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने 107 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए. इस पारी में हुडा ने 58 की स्ट्राइक रेट से 6 चौके और एक छक्का भी लगाया. गौरतलब है कि राजस्थान के कप्तान हुडा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. वह टीम इंडिया के मौके को ठीक से भुना नहीं सके. उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच नवंबर 2022 में खेला था. आखिरी टी20 मैच फरवरी 2021 में खेला था.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित-विराट हुए बाहर, ये घमंडी खिलाड़ी बना कप्तान