बांग्लादेश दौरे पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के चलते इस मैच में हिस्सा नहीं बन पाएंगे. वहीं उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) पहले टेस्ट मैच में टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. हालांकि मुकाबले से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सुर्खियों में बने हुए हैं.
क्योंकि उनसे उपकप्तानी छीन कर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को सौंप दी गई है. जिसके बाद इस मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया. वहीं टेस्ट मैच पहले लोकेश राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें एक पत्रकार ने उनसे ऋषभ पंत को उपकप्तानी से हटाए जाने के बार में पूछ लिया. जिस पर केएल राहुल ने चौंकाने देने वाला जवाब किया.
KL Rahul ने पंत को उपकप्तानी से हटाए जाने दी ये प्रतिक्रिया
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बांग्लादेश दौरे पर बड़ा झटका लगा है. पंत से उपकप्तानी का पदभार छिन कर चेतेश्वर पुजारा को सौंप दिया है. बीसीसीआई का यह निर्णय भविष्य में पंत के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकता है. जबकि एक तरफ उन्हें भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान के रूप में देखा जाता है. हलांकि इस मामले पर केएल राहुल (KL Rahul) प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी राय साझा करते हुए कहा,
''आप जो उपकप्तान का बात कर रहे हो. मैं नहीं जानता कि उपकप्तान चुनने नियम क्या है. मैं तो उपकप्तान था खुश था. टीम के द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को निभाता था. हालांकि ऋषभ और पुजारा दोनों ही शानदार खिलाड़ी है. टेस्ट क्रिकेट में रन बनाते हैं. इस बारे में ज्यादा सोचते नहीं है. जो टीम ने जिम्मेदारियां दी है. उन्हें जारी रखते हैं. टीम के सभी 11 खिलाड़ियों का मकसद मैच जीतना होता है.''
क्या पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की खलेगी कमी?
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में स्लीप मे कैच लपकने के दौरान चोटिल हो गए थे और उनके अंगुठे में टांके आए थे. जिसकी वजह से हिटमैन पहले टेस्ट मैचा में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. ऐसे में जाहिर बात है कि टीम इंडिया को अपने धुरधंर खिलाड़ी कमी खल सकती है. जिस पर एल राहुल (KL Rahul) प्रेस कॉन्फ्रेंस पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा,
''वास्तव में रोहित शर्मा हमारे बहुत ही महत्वपूर्ण और एक्सपीरिएंस खिलाड़ी है. वो हमारी टीम के कप्तान है तो इंजरी चलते उनकी कमी तो खलेगी ही. हम उम्मीद कर रहे है कि वह जल्दी से रिकवर हो जाए.''