"2 दिन पहले ही पता था कि...", केएल राहुल 48 घंटे पहले से कर रहे थे हैदराबाद को हराने की प्लानिंग, जीत के बाद किया खुलासा

author-image
Lokesh Sharma
New Update
केएल राहुल 48 घंटे पहले से कर रहे थे हैदराबाद को हराने की प्लानिंग, जीत के बाद किया खुलासा

केएल राहुल (KL Rahul) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट से शानदार जीत मिली। इस जीत के साथ ही पिछले साल क्वालीफायर तक का सफर तय करने वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 16 की अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ ही अंक तालिका में यह टीम पहले पायदान पर पहुंच गई है। इसी बीच राहुल ने मैच खत्म होने के बाद हैदराबाद को हराने की अपनी साजिश का पर्दाफाश किया। उन्होंने गेंदबाजो की तारीफ करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है। आईए जानते है क्या कुछ कहा उन्होंने।

KL Rahul ने किया जीत के बाद बड़ा खुलासा

publive-image

लखनऊ की टीम ने हॉमग्राउंड का फायदा उठाते हुए गेंदबाजो के लिए मदद करने वाली पिच तैयार करवाई थी। इस मैच में एलएसजी के स्पिनर गेंदबाजो का दबदवा देखने को मिला। हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज गेंदबाजी वाली पिच पर ज्यादा देर तक अपनी पारी को लंबा नहीं खीच सके और आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस बात को राहुल बखूबी जानते थे कि हैदराबाद के पेस अटैक के सामने लखनऊ की पिच बेहद खराब साबित होने वाली है और ऐसा ही कुछ देखने को मिला। इसी पर राहुल (KL Rahul) ने एक बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

"कल (उन्हें सब पता था कि पिच कैसी खेलेगी?) हम यहाँ कुछ हफ़्ते के लिए रहे हैं। पता था कि हम क्या कर रहे हैं (पिच की प्रकृति)। यहां तक ​​कि जब जयदेव ने कुछ कटर्स फेंके तो हैदराबाद के बल्लेबाज उन्हें मार रहे थे। जल्दी स्पिन गेंदबाजी करने में कोई दिमाग नहीं था।

जब मैंने दोनों पिचों को देखा तो पहली वृत्ति यह थी कि हमें यहां अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। हमने बल्लेबाजी इकाई के रूप में अच्छी तरह से अनुकूलित किया है। प्रत्येक खिलाड़ी बहुत अलग तरीके से खेलता है। एक दूसरे की मदद करने के लिए बल्लेबाजी समूह के साथ अभी कुछ चैट हुई है। यह देखकर अच्छा लगा कि खिलाड़ी वहां जा रहे हैं और अभ्यास कर रहे हैं।"

KL Rahul ने खेली सूझ-बूझ भरी पारी

कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने हर बार की तरह हैदराबाद के खिलाफ ओपनिंग की शुरूआत की इस बार उन्होंने अपना खाता चौके के साथ खोला। चौके लगते के साथ ही ऐसा लग रहा था कि कमाल लाजवाब राहुल शानदार लय में वापसी आ गए है। पिच पर टिक कर उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स भी खेले। उन्होंने 31 गेंदो का सामना करते हुए 35 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 4 चौके शामिल रहे।

kl rahul Aiden Markram LSG vs SRH IPL 2023