'वो अपने लिए खेल रहा..' केएल राहुल ने विराट कोहली के शतक पर दे डाला ऐसा बयान, सुनकर फैंस को नहीं होगा यकीन

author-image
Nishant Kumar
New Update
KL Rahul, virat kohli ,India vs bangladesh, Ind vs ban

KL Rahul-Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच वनडे वर्ल्ड कप का 17वां मैच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश द्वारा बनाए गए 257 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इसी मैच में विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार रन चेज करते हुए अपना शानदार शतक ठोका. जिसकी बदौलत भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। हालांकि इस मुकाबले में विराट का शतक काफी ज्यादा चर्चाओं में रहा. जिसे लेकर केएल राहुल ने बड़ा खुलासा किया है।

KL Rahul ने Virat Kohli के शतक पर दिया चौंकाने वाला बयान

virat kohli

मालूम हो बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 97 गेंदों पर 103 रन बनाए। विराट मैच को जल्दी खत्म करने की कोशिश कर रहे थे, जब भारतीय टीम की जीत सामने दिख रही थी। वही इस दौरान उनके पास भी शतक लगाने का मौका था। उस वक्त विराट कोहली एक रन ले रहे थे। लेकिन केएल राहुल (KL Rahul )ने उन्हें एक एक रन लेने से रोक दिया। ताकि वह अपना शतक लगा सके।

छक्का लगा कर विराट ने पूरा किया शतक

kl rahul and virat kohli kl rahul and virat kohli

मैच के बाद बोलते हुए केएल राहुल(KL Rahul ) ने कहा,

''मैंने विराट से कहा कि हमें सिंगल रन लेने से बचना चाहिए। तब विराट ने कहा कि अगर हम सिंगल रन नहीं लेंगे तो लोगों को बुरा लगेगा। अगर हम ऐसा करेंगे तो लोग सोचेंगे कि हम अपने लिए खेल रहे हैं। व्यक्तिगत रिकॉर्ड के लिए खेल रहे हैं। फिर मैंने उनसे कहा कि हम आराम से जीत रहे हैं, आप अपना शतक पूरा करें। फिर उन्होंने वैसा ही किया। इसके बाद उन्होंने छक्का लगाकर अपना शतक जड़ा और जश्न मनाया।"

पहले मैच में शतक से चूके थे KL Rahul

विराट कोहली के शतक के साथ भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में अपनी लगातार चौथी जीत का जश्न मनाया। मालूम हो टूर्नामेंट की शुरुआत में आखिरी वक्त पर केएल राहुल (KL Rahul) अपने शतक से चूक गए। चूंकि भारत को जीत के लिए कम रनों की जरूरत थी इसलिए शतक नहीं बन सका। कैमरे ने ज़ूम इन किया और दिखाया कि डगआउट में मौजूद विराट कोहली इस बात से नाराज थे कि राहुल अपना शतक चूक गए। अब राहुल ने ही विराट के शतक में मदद की है। ऐसा करके उन्होंने दरियादिली दिखाई है। वही बांग्लादेश से जीत के बाद भारत का अगला मुकाबला 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा ।

ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या के चोटिल होते ही टीम में हुई इन 2 खूंखार खिलाड़ियों की एंट्री, एक अपने दम पर जिता चुका है वर्ल्ड कप

Virat Kohli team india kl rahul IND vs BAN india vs Bangladesh