दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। सेंचुरियन के मैदान पर शतकीय पारी खेल उन्होंने दर्शकों को काफी प्रभावित किया। इसके बावजूद उनकी यह पारी भी भारत को पहले टेस्ट मैच में जीत नहीं दिला सकी। लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया ने केप टाउन में ऐतिहासिक जीत हासिल की, जिसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने पहले मैच में मिली हार पर चुप्पी तोड़ी है।
KL Rahul ने सेंचुरियन में मिली हार पर दिया बयान
दरअसल, भारत के केप टाउन में मैच जीत जाने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने सुनील गावस्कर, जतिन सप्रू और इरफान पठान से बातचीत की। इस दौरान जब उनसे पहले टेस्ट मैच को लेकर सवाल किया गया तो केएल राहुल ने जवाब दिया कि केप टाउन में मैच खेलने से पहले खिलाड़ियों ने अपने दृष्टिकोण में बदलाव लाया। उन्होंने कहा,
"थोड़ी सी योजना और दृषष्टिकाणि में थोड़ा बदलाव टीम के लिए जरूरी था. हम यह नहीं कह सकते कि आखिरी टेस्ट मैच में हम तैयार नहीं थे. हम तैयार थे लेकिन टेस्ट मैचों में कई बार ऐसा होता है कि विपक्षी टीम वास्तव में आपको टेस्ट मैच से बाहर कर देती है. हमें इसकी आदत नहीं है. पिछले चार से पांच वर्षों में, हम एक ऐसी टीम रहे हैं जो वास्तव में सामने वाली टीम को टक्कर दे रही है."
KL Rahul talking about India's comeback in the 2nd Test match.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 4, 2024
pic.twitter.com/cq3znrdx4e
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
'हम टेस्ट क्रिकेट का आनंद लेते हैं': KL Rahul
केएल राहुल (KL Rahul) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट का काफी आनंद लेते हैं। उन्होंने खुलासा किया,
"हमने भारत के बाहर सीरीज जीती. तो उसके लिए तैयार नहीं थे. यह हमारे लिए बहुत बड़ी हिट थी. यह बताता है कि हम टेस्ट क्रिकेट खेलने का कितना आनंद लेते हैं, हम अपने देश के लिए खेलने को कितना महत्व देते हैं और भारत के बाहर टेस्ट जीत हमारे लिए कितना मायने रखती है."
इसी के साथ बताते हुए चले कि पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को एक पारी और 32 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरा मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को केप टाउन में 7 विकेट से मुंह की खानी पड़ी।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू