भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच 14 दिसंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चट्टोग्राम में खेला जाएगा. वनडे सीरीज में 2-1 से मिली हार के बाद टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी. जिसका नेतृत्व नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) करते हुए नजर आएंगे. हालांकि उन्हें पिछली साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच में कप्तानी करने का अवसर मिला था.
जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में उनकी हालियां फॉर्म भी चिंता का विषय बनी हुई है. उनकी जगह इन 3 खिलाड़ी को टेस्ट में मौका दिया जा सकता है. क्योंकि यह तीनों खिलाड़ी राहुल द्रविड़ की तरह बड़ी पारियां खेलने का माद्दा रखते हैं. चलिए इस लेख में जानते हैं उन तीन धुंरधर खिलाड़ियों के बारे में...
1. पृथ्वी शॉ
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हो, लेकिन घरेलू सीरीज में उनका बल्ला जमकर रन बना रहा है. इस युवा खिलाड़ी में टेस्ट मैच खेलने की प्रतिभा है. जिसके चलते उन्हें केएल राहुल (KL Rahul) की जगह मौका दिया जा सकता है.
पृथ्वी शॉ ने अपने पहले ही डेब्यू टेस्ट मैच में साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक के साथ शानदार आगाज किया था. डेब्यू टेस्ट में शतक लगाते ही पृथ्वी शॉ ने खास लिस्ट में जगह बना ली थी. उन्होंने साल 2022 में अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उसके बाद से शॉ को अभी कोई मौका नहीं दिया गया है.
2. सरफराज खान
भारतीय युवा खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की तुलना ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन से की जाती है. क्योंकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रनों अंबार लगाते हुए ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है.काफी लंबे समय से सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं.
हालांकि उन्हें सिर्फ एक मौके की तलाश है. खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल (KL Rahul) की जगह सरफराज को पदार्पण का मौका दिया जा सकता है. क्योंकि यह खिलाड़ी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 35 मैचों की 45 पारियों में 77.60 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2949 रन बनाए है. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 301* है.
3. करुण नायर
भारतीय टीम के बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) ईशान किशन की डबल सेंचुरी के बाद सुर्खियों में बने हुए हैं. क्योंकि करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.
उसके बाद यानी 2017 से इस खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो गए. बता दें कि नायर नेअं तरराष्ट्रीय करियर में अब तक केवल छह टेस्ट और दो वनडे खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 374 और वनडे के दो मेचों में 46 रन बनाए हैं. ऐसे में टेस्ट टीम में केएल राहुल (KL Rahul) की जगह करुण नायर को शामिल करना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता था.
यह भी पढ़े: BCCI ने बना लिया है इन 3 खिलाड़ियों का करियर खत्म करने का मन, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी किया बाहर!