पिता बनते ही केएल राहुल का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन, अब सालाना BCCI से लेंगे इतने करोड़
Published - 27 Mar 2025, 07:42 AM | Updated - 27 Mar 2025, 08:03 AM

Table of Contents
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने हाल ही में टीम इंडिया में अपनी शानदार वापसी की है। आईपीएल में खिलाड़ी को 14 करोड़ की बड़ी रकम के साथ खरीदा गया है। वो इस बार दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। वहीं, पर्सनल लाइफ में भी केएल पहली बार पिता बनने का अनुभव प्राप्त कर रहे हैं। अब खिलाड़ी को बीसीसीआई से भी बड़ा तोहफा मिला है। उन्हें बीसीसीआई करोड़ों के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल करेगी। खिलाड़ी का कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन हो सकता है।
केएल राहुल का होगा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन?
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को बीसीसीआई बड़ा तोहफा दे सकती है। खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी वापसी करने में कामयाब रहे हैं। जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड प्रमोशन दे सकती है। मौजूदा समय में केएल ए कैटगरी का हिस्सा हैं। इस कैटेगरी के खिलाड़ियों को 5 करोड़ की कीमत मिल रही है। अब माना जा रहा है कि केएल राहुल को प्रमोट किया जाएगा, वो ए प्लेस कैटेगरी में शामिल हो सकते हैं। जिससे खिलाड़ी को 7 करोड़ की कीमत मिल सकती है। मौजूदा समय में बीसीसीआई की इस सबसे बडी़ कैटेगरी में जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा शामिल हैं।
केएल होंगे टीम इंडिया के नियमित विकेटकीपर?
केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया में ऋषभ पंत की फॉर्म गिरने के बाद मौका मिला है। उन्हें हाल ही में संपन्न हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी बतौर विकेटकीपर जगह मिली थी। इस टूर्नामेंट में उन्होंने विकेटकीपिंग के साथ ही बल्लेबाज के तौर पर भी शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके बाद माना जा रहा है उन्हें नियमित तौर पर टीम इंडिया में विकेटकीपर के तौर पर स्थान मिलेगा। बता दें, ऋषभ पंत भी पूरे टूर्नामेंट में टीम के साथ थे, लेकिन केएल राहुल को लगातार मौके मिले। साथ ही हेड कोच गौतम गंभीर ने भी साफ किया था कि विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल को वरीयता मिलेगी।
24 मार्च को केएल बने पिता
टीम इंडिया के स्टार प्लेयर केएल राहुल (KL Rahul) और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी 24 मार्च को पेरेंट्स बने हैं। केएल राहुल ने इसी के चलते आईपीएल 2025 में उनकी टीम के पहले मैच से छुट्टी ली थी। लेकिन अब वो 18वें सीजन में वापसी के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल 30 मार्च को होने वाले दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे मैच में वापसी करते दिखाई देंगे। ये मैच विशाखापट्टनम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जाना है।
ये भी पढ़ें- केएल राहुल के IPL 2025 खेलने को लेकर आई बड़ी अपडेट, पिता बनते ही लिया चौंकाने वाला फैसला