केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ रन बना कर पृथ्वी, मयंक और गिल की बढ़ा दी मुश्किलें

author-image
Shilpi Sharma
New Update
KL rahul-ind vs ENG

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में खेल के दूसरे दिन भी केएल राहुल (KL Rahul) शानदार तरीके से क्रीज पर टिके हुए हैं. पूरे दो साल बाद टेस्ट में वापसी करने के बाद सलामी बल्लेबाज ने धैर्य के साथ इंग्लिश कंडीशन में खुद को प्रूफ किया है. मैच के दूसरे दिन की शुरुआत हो चुकी है. नॉर्टिंघम टेस्ट के दूसरे दिन का पहला सेशन भारत अपने नाम करने में कामयाब रहा है. जिसका श्रेय सलामी जोड़ी को जाता है. लेकिन, अंत में पुल शॉट खेलने के कारण हिटमैन अपना विकेट 36 (107) दे बैठे. भारत ने दूसरे दिन का खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं. अभी टीम इंडिया मेजबान से 58 रन पीछे है.

सलामी बल्लेबाज के तौर पर इस खिलाड़ी ने खुद को किया साबित

KL rahul

फिलहाल सलामी जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. खासकर बात करें केएल राहुल (KL Rahul) की तो उन्होंने एक लंबे अरसे बाद टेस्ट में वापसी करते हुए पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल की भी मुश्किल को बढ़ा दिया है. क्योंकि अभी तक ओपनर के सबसे बड़े दावेदार गिल माने जाते रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खुद को प्रूफ करते हुए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर ली थी.

लेकिन, डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले के बाद उनके इंजरी की खबर सामने आई थी. जिसने भारत के सलामी बल्लेबाजी की चिंता को बढ़ा दिया था. हालांकि मयंक उनके रिप्लेसमेंट की पहली पसंद माने जा रहे थे. लेकिन, टेस्ट की शुरूआत से पहले ही प्रैक्टिस सेशन में वो चोटिल हो गए. इसकी वजह उन्हें पहले टेस्ट से बाहर होना पड़ा. उनकी जगह लोकेश को रोहित शर्मा का जोड़ीदार बनाया गया.

पहले ही मैच में जड़ दिया अर्धशतक

publive-image

बात करें पृथ्वी शॉ की तो आखिरी बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020 में पहला टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद से वो लगातार इस फॉर्मेट से बाहर चल रहे थे. लेकिन, तीन खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद पृथ्वी शॉ और सूर्या को इंग्लैंड दौरे पर उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया गया है. इस समय वो आइसोलेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. लेकिन, केएल राहुल (KL Rahul) की शानदार पारी ने उनके टीम में वापसी की चिंता को बढ़ा दी है.

दो साल के लंबे अरसे के बाद भी इस फॉर्मेट के मुकाबले में केएल राहुल ने बेहतरीन अंदाज में शुरूआत की है. अभी तक क्रीज पर एक छोर से वो टिके हुए हैं और पहले मैच में अर्धशतक भी जड़ दिया है. आखिरी बार साल 2018 में उन्होंने इंग्लिश धरती पर शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद वो कुछ सीरीज में फेल रहे थे. जिसके बाद से उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई थी. लेकिन, एक बार फिर से उन्होंने खुद को ओपनर के तौर पर साबित कर दिया है.

शॉ, मयंक और गिल की बढ़ी मुश्किलें

publive-image

अगर केएल राहुल (KL Rahul) इसी तरह से बल्लेबाजी करते रहे तो यह कहना गलत नहीं है कि, सिर्फ युवा बल्लेबाज शॉ ही नहीं बल्कि मयंक और गिल की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. क्योंकि भारतीय टीम को एक ऐसे सलामी बल्लेबाज की तलाश है तो हर कंडीशन में टीम को अच्छी शुरूआत दे सके और वो निरंतर भारत के लिए बल्लेबाजी करे.

भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल केएल राहुल पृथ्वी शॉ मयंक अग्रवाल भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021