"उन्हें रोकना नामुमकिन..." अभिषेक हेड की तूफानी बल्लेबाज़ी देखकर उड़ गए केएल राहुल के होश, मैच के बाद दिया ऐसा बयान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
KL Rahul praises Abhishek Sharma and Travis Head after 10-wicket loss to SRH

KL Rahul: 8 मई को खेले गए मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के सामने शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ एक बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही. इसके बाद लखनऊ के गेंदबाजों की भी पोल खुल गई अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने तूफानी पारी खेलकर हैदराबाद को 10 विकेट से जीत दिला दी. हार के बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul)पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने. उन्होंने माना की हम इस मैच को 240 रन बनाकर भी हार जाते.

उन्हें रोकना ना मुमकिन- KL Rahul

  • अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की तूफानी पारी के आगे केएल राहुल (KL Rahul)दंग रह गए. उन्होंने माना की हम विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद भी हार जाते. उन्होंने कहा
  • "मैं शब्दों के लिए खो गया हूँ. हमने टीवी पर उस तरह की बल्लेबाजी देखी है। लेकिन यह अवास्तविक बल्लेबाजी है. ऐसा लग रहा था जैसे सब कुछ बल्ले के बीच में मिल गया हो. 
  • उन्होंने अपने छह हिटिंग कौशल पर कड़ी मेहनत की है. उन्होंने हमें यह जानने का मौका नहीं दिया कि दूसरी पारी में पिच ने क्या खेला. उन्हें रोकना मुश्किल था क्योंकि वे पहली ही गेंद से पिछड़ गए थे.
  • एक बार जब आप हारने की स्थिति में होते हैं, तो लिए गए निर्णयों पर प्रश्नचिह्न लग जाते हैं। हम 40-50 रन कम रह गये. जब हमने पावरप्ले में विकेट गंवाए तो हमें कोई गति नहीं मिल सकी. आयुष और निकी ने अच्छी बल्लेबाजी करके हमें 166 रन तक पहुंचाया. लेकिन अगर हमें 240 रन भी मिलते तो वे उसका पीछा भी कर सकते थे

ऐसा था मैच का हाल

  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला केएल राहुल के लिए भारी पड़ गया. वह एक बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. आज लखनऊ के टॉप 4 बल्लेबाज बुरी तरीके से फ्लॉप साबित हुए.
  • कप्तान केएल राहुल ने 33 गेंद में 29 रनों की संघर्ष भरी खेली. इसके अलावा क्विंटन डीकॉक ने 5 गेंद में 2 रनों का योगदान दिया. वहीं मार्कस स्टोयनिस भी 3 रन बनाकर चलते बने.
  • लखनऊ की ओर से सबसे ज्यादा रन आयुष बदोनी ने बनाया. उन्होंने 30 गेंद में 55 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से लखनऊ 167 रन ही बना सकी. लक्ष्य पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद में मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम कर लिया. अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद 75 रन जबकि ट्रेविस हेड ने 30 गेंद में 89 रन बनाकर हैदराबाद को 10 विकेट से जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें: इन 2 बड़ी टीमों से टेस्ट में खौफ खाते हैं पैट कमिंस, IPL 2024 के बीच किया नाम का खुलासा

ये भी पढ़ें: मैच के दौरान हुई गहमा गहमी के बाद फिर एक साथ नजर आए संजू सैमसन और दिल्ली कैपिटल्स के मालिक, सामने आया दिलचस्प वीडियो

kl rahul SRH vs LSG LSG vs SRH IPL 2024