'उनके जैसा विश्व में कोई नहीं..', टी20 वर्ल्ड कप 2024 जसप्रीत बुमराह के फैन हो गए केएल राहुल, तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे

author-image
Alsaba Zaya
New Update
kl-rahul-praised-jasprit-bumrah-during-his-good-performance-in-t20-world-cup-2024

Jasprit Bumrah: टी-20 विश्व कप 2024 में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. खासकर पाकिस्तान के खिलाफ जस्सी ने अपनी तीखी गेंदबाज़ी से मैच का पासा पलट दिया और करोड़ों भारतीय फैंस का दिल जीत लिया. बुमराह तीनों ही फॉर्मेट में अपनी गेंदबाज़ी से भारत के अलावा दुनिया भर के खेल प्रशंसक का दिल जीत रहे हैं. मेगा इवेंट में शानदार गेंदबाजी से अब केए राहुल भी बुमराह से खासा प्रभावित हुए. उन्होंने बुमराह की शान में कसीदे पढ़े हैं, जो इस समय चर्चा में है.

KL Rahul ने की Jasprit Bumrah की तारीफ

  • जसप्रीत बुमराह ने अब तक विश्व कप 2024 में अपनी गेंदबाजी से ना सिर्फ भारत को जीत दिलाई बल्कि विरोधी बल्लेबाज़ों के होश भी उड़ा दिए.
  • अब मेगा इवेंट में कमाल की गेंदबाज़ी कर बुमराह ने केएल राहुल को अपना दीवाना बना लिया है. एक बात-चीत में राहुल ने जस्सी की तारीफ करते हुए बड़ा दावा किया है.
  • उन्होंने कहा , "जसप्रीत बुमराह एक चैंपियन क्रिकेटर हैं. वह एक राष्ट्रीय खजाना हैं, वह जो करते हैं और टीम के लिए लाते हैं, उसकी बराबरी विश्व क्रिकेट में लंबे समय से किसी ने नहीं की है."

ऐसा रहा है बुमराह का प्रदर्शन

  • अब तक भारतीय टीम ने विश्व कप 2024 में तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें भारत ने सभी मुकाबले अपने नाम करते हुए सुपर 8 में अपनी जगह बनाई.
  • टीम की जीत में अहम योगदान बुमराह का रहा. उन्होंने पहले मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ 6 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किया. इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 14 रन खर्च कर 3 विकेट झटके और मैच जीताने में सबसे अहम भूमिका निभाई.
  • इस प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया. वहीं यूएसए के खिलाफ भी उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन खर्च कर किफायती गेंदबाजी की थी.

केएल को नहीं मिला मौका

  • राहुल ने भारत के लिए टी-20 विश्व कप 2021 और टी-20 विश्व कप 2022 में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई थी. हालांकि टी-20 विश्व कप 2024 के लिए वे अपनी जगह को सुनिश्चित नहीं कर सके.
  • आईपीएल 2024 में उन्होंने धीमी स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने 14 मैच में 37.14 की औसत के साथ 520 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है.

ये भी पढ़ें: भारत की USA के खिलाफ जीत के बाद बाबर की आई जान में जान, टीम इंडिया के सहारे जिंदा पाकिस्तान, देखिए पॉइंट्स टेबल का हाल

kl rahul jasprit bumrah T20 World Cup 2024