VIDEO: वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, मैदान पर लौटे KL Rahul, शुरु की प्रैक्टिस

author-image
Rubin Ahmad
New Update
'हमें हर हाल में KL की अपडेट चाहिए', त्रिनिदाद पहुंची टीम इंडिया के साथ KL Rahul को ना देख भड़के फैंस

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इंजरी के चलते पिछले काफी वक्त से टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब फैंस के लिए राहत की खबर सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें केएल राहुल मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द वेस्टइंडीज दौरे पर एक्शन में नजर आ सकते हैं.

KL Rahul ने मैदान पर किया अभ्यास

टीम इंडिया को इस साल कई बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं. अनफिट होने के बाद राहुल टीम से बाहर हो गए थे. जिसके बाद अपने इलाज के लिए उन्हें जर्मनी भेजा गया. हालांकि उनकी सफल सर्जरी पूरी हो चुकी है. जिसके बाद राहुल धीरे-धीरे लय में लौटने के लिए मैदान में प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. जो टीम इंडिया के लिए राहत की खबर है.

वापसी पर होगी KL Rahul की नजर

publive-image KL Rahul

राोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है. जिसके बाद  वेस्टइंडीज का दौरा करना है.  जहां दोनों के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज के साथ 5 मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी.

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम का ऐलान किया था. जिसमें सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का नाम भी शामिल है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अगर राहुल खुद को फिट महसूस करते हैं. तो उन्हें इस सीरीज में खेलते हुए देखा जा सकता है.

साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले हो गए थे चोटिल

KL Rahul pick bat after surgery KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) को  साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम की कप्तानी कमान सौंपी गई थी, लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले वह चोटिल हो गए जिसके बाद ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया.

वहीं अब सफल ऑपरेशन के बाद राहुल की नजरें टीम इंडिया में वापसी पर होंगी. बता दें कि, राहुल ने भारत के लिए अब तक 42 टेस्ट, 42 वनडे और 56 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से  2547, 1634 और 1831 रन देखने को मिले हैं.

team india kl rahul KL Rahul Latest news