IND vs WI: दूसरे वनडे मैच से पहले टीम से जुड़े KL Rahul, बीसीसीआई ने पोस्ट कर दी जानकारी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
KL Rahul joined the team India squad

भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाला दूसरा वनडे मैच बुद्धवार, 9 फरवरी को खेला जाएगा. उससे पहले ही केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बीसीसीआई ने एक बड़ी अपडेट साझा की है. पहले मुकाबले में निजी कारणों के चलते लोकेश टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके थे. ऐसी खबरें आई थीं कि 6 फरवरी को उनकी बहन की शादी है इसलिए वो 1000वें ऐतिहासिक वनडे के लिए उपलब्ध नहीं थे. लेकिन, अब दूसरे मैच से पहले केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर क्या अपडेट आई है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़े लोकेश

KL Rahul joined team India squad

दरअसल 9 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले ही लोकेश भारतीय टीम से जुड़ गए हैं. सीरीज के पहले मैच में उनकी गौरमौजूदगी में ईशान किशन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभाला था. दूसरे मैच में उनका सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में वापसी करना लगभग तय है. हाल ही में बीसीसीआई ने प्रैक्टिस से जुड़ा एक पोस्ट भी साझा किया है.

अपने ट्विटर अकाउंट से बीसीसीआई ने एक पोस्ट साझा किया है जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) बल्ले से अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं मयंक अग्रवाल भी नेट प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित हुए नवदीप सैनी गेंदबाजी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को बोर्ड ने एक शानदार कैप्शन भी दिया है.

तीनों एक साथ नेट पर बहाया पसीना

The trio has joined the squad

तस्वीर के कैप्शन में बीसीसीआई ने लिखा, "देखा यहां कौन है! तीनों ने टीम में शामिल होकर आज अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया." फिलहाल केएल राहुल (KL Rahul) को प्रैक्टिस करते देख एक बात स्पष्ट हो गई है कि दूसरे वनडे मैच में ईशान किशन का पत्ता कटना तय है. उनकी जगह लोकेश की वापसी भी लगभग मुमकिन है.

पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है. अब दूसरे मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया की नजर सीरीज पर कब्जा करने की होगी. वहीं कीरोन पोलार्ड दूसरे एकदिवसीय मैच में जीत हासिल कर सीरीज पर 1-1 की बराबरी करने की कोशिश करेंगे.

kl rahul NAVDEEP SAINI Mayank Agrawal