SRH vs LSG: शानदार जीत के बाद भी खुश नहीं हैं केएल राहुल, अपनी टीम के 2 खिलाड़ियों को लगाई फटकार

author-image
Mohit Kumar
New Update
KL Rahul Post Match SRH vs LSG

SRH vs LSG: के. एल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइनट्स आईपीएल 2022 के 12वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर सीजन में अपनी दूसरी जीत हासिल करने में कामयाब हुई है। दोनों टीमों के बीच सोमवार की रात को कांटे का मुकाबला देखने को मिला है। जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ ने हैदराबाद को 170 रनों का लक्ष्य दिया था।

जिसके जवाब में सनराइजर्स 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 157 रन ही बना पाई। लिहाजा सुपर जाइनट्स ने 12 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। मैच के बाद विजेता कप्तान के. एल राहुल (KL Rahul) ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

राहुल-दीपक ने संभाली लखनऊ की पारी

पहले बात की जाए मैच की तो टॉस गंवा कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाइनट्स का टॉप ऑर्डर SRH vs LSG मैच में पूरी तरह से फ्लॉप हुआ। क्योंकि सिर्फ 27 रन के स्कोर पर टीम के 3 मुख्य बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम में पहुंच चुके थे। इसी दौरान दूसरे छोर पर खड़े कप्तान के. एल राहुल(68) (KL Rahul) एक के बाद एक विकेट गिरता हुआ देख रहे थे।

लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए दीपक हुड्डा(51) ने लखनऊ की पारी में जान फूंकने का काम किया। विपरीत परिस्थिति में बल्लेबाजी करने आए दीपक ने के. एल राहुल (KL Rahul) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और देखते ही देखते दोनों बल्लेबाजों के बीच सिर्फ 62 गेंदों में 87 रनों की साझेदारी हो गई। जिसक चलते लखनऊ ने 169 रन बोर्ड पर लगाए।

आवेश खान ने 4 विकेट लेकर मचाई सनसनी

वहीं 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आसान लगने वाले रन चेज को लखनऊ के गेंदबाजों ने मुश्किल बना दिया। खासकर आवेश खान ने विरोधी टीम के सलामी बल्लेबाजों को आउट कर बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसमें से उन्होंने मैच के सबसे गंभीर मोड़ पर 18वें ओवर में लगातार 2 गेंदों में 2 विकेट भी लिए। वहीं सीजन का पहला मैच खेल रहे जेसन होल्डर और क्रूणाल पाण्ड्या ने क्रमर्श 3 और 2 विकेट लेकर हैदराबाद पर दबाव बनाए रखा।

शानदार जीत के बाद भी बल्लेबाजों से नाराज है KL Rahul

लखनऊ सुपर जाइनट्स के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी था। क्योंकि इससे उन्हें आईपीएल 2022 पॉइंट्स टेबल में अपना दबदबा बनाने का मौका मिला है। इस जीत के 2 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर आ गई है। अपनी टीम के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए के. एल राहुल (KL Rahul) ने कहा,

खुशी की बात यह है कि हमने खुद को जीतने का मौका देने का एक तरीका ढूंढ लिया है। हमने आज फिर वही किया। पहले चार ओवरों में तीन विकेट गंवाना बिल्कुल अच्छा नहीं था, यह ऐसा कुछ नहीं है जो हमारे प्रदर्शन को नीचे लेकर जाएगा। लेकिन बल्लेबाजी समूह के रूप में हमें यह सीखने की जरूरत है कि हम बिना जोखिम लिए कैसे खेल सकते हैं। वहीं गेंद के साथ हम तीनों मैचों में शानदार रहे हैं और हमें इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है।

इसके आगे दीपक हुड्डा के बारे में सवाल पूछे जाने पर के. एल राहुल (KL Rahul) ने कहा,

मैं पिछले 3-4 सीजन से उनके (हुड्डा) साथ खेल रहा हूं और हम काफी बातें करते हैं। वह नेट्स में बल्लेबाजी करना पसंद करते है। वह सीखने के इच्छुक है, वह ऐसा खिलाड़ी बन गया है जिस पर हम मध्यक्रम में भरोसा कर सकते हैं। उन्होंने आज दबाव जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे वास्तव में मैं खुश हूं। उम्मीद है कि वह भविष्य में और बेहतर होंगे।

IPL 2022 Latest Updates IPL 2022 news IPL 2022 latest Update SRH vs LSG 2022 SRH vs LSG SRH vs LSG IPL 2022 SRH vs LSG Latest SRH vs LSG Latest Update 2022