KL Rahul: आईपीएल 2022 में लीग स्टेज का 15वां मुकाबला नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था. जिसमें लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. ब्रेबोर्न के इस मैदान में यह फैसला काफी असरदार भी साबित हुआ. दिल्ली लखनऊ के सामने महज़ 150 रनों का लक्ष्य दे पाई. एलएसजी ने यह मुकाबला 6 विकटों के साथ जीत लिया. ऐसे में टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन में अपने गेंदबाज़ों को बैक किया है.
KL Rahul ने की अपने गेंदबाज़ों की प्रशंसा
आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने ज़बरदस्त अंदाज़ में पॉवरप्ले का आगाज़ किया था. पृथ्वी शॉ एक के बाद एक हर गेंद को तकरीबन बॉउंड्री पर भेज रहे थे. लेकिन जैसे ही डीसी का पहला विकेट पृथ्वी शॉ के रूप में गिरा वैसे ही लखनऊ ने पूरी तरह से मैच पर अपनी पकड़ बनाली और दिल्ली के बल्लेबाज़ों को खामोश करके रखा. इसका पूरा श्रेय गेंदबाज़ों को जाता है. ऐसे में मैच के बाद टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा,
"मुझे लगता है कि हम (गेंद के साथ) शानदार थे पॉवरप्ले में, हमें स्पष्ट रूप से वापस जाकर इस पर काम करने की जरूरत है. लेकिन पॉवरप्ले कभी-कभी ऐसे ही चलता है. हमने उसके बाद चीजों का अच्छी तरह से आकलन किया और बेहतर गेंदबाजी की. जाहिर है, गेंदबाजों को कुछ समय पहले चीजों का आकलन करना अच्छा लगता, लेकिन पॉवरप्ले के बाद गेंदबाजी करने के लिए उन्हें लाइन, लेंथ और गति पर चर्चा करते हुए देखकर अच्छा लगा."
पिच को लेकर भी कही बड़ी बात
पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन में केएल राहुल (KL Rahul) ने पिच को लेकर भी बड़ी बात कही है. केएल ने कहा जब टूर्नामेंट के शुरुआती दिनों में पिच फ्रेश होती है तो हर टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने के लिए जाती है, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट बढ़ता जाता है, पिच ग्रिप करने लगती है तो, टीमों को पहले बल्लेबाज़ी करना भी अनुकूल लग सकता है. केएल राहुल ने कहा,
"वास्तव में यही कारण था (टॉस पर उनके यह कहने पर कि उन्हें पता नहीं था कि उन्होंने गेंदबाजी करने का विकल्प क्यों चुना). हर बार पहले गेंदबाज़ी करने का कोई रीज़न नहीं होता. आप नहीं जानते कि पिच से क्या उम्मीद की जाए. प्रतियोगिता की शुरुआत में जब पिचें ताजा होती हैं. तो टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी। एक बार जब टूर्नामेंट आगे बढ़ जाता है और पिचें थोड़ी पकड़ लेती हैं, तो टीमें बल्लेबाजी करना चाहेंगी."
आयुष बडोनी को कप्तान ने सराहा
आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे युवा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ आयुष बडोनी ने इस बार अपनी फिनिशिंग स्किल्स से सबको काफी प्रभावित किया है. उन्होंने अब तक सभी मुकाबलों में बल्ले से कहर ढाया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी बडोनी ने ही आखिरी ओवर में टीम के लिए विनिंग रंस बनाए हैं. ऐसे में केएल राहुल ने इस युवा टैलेंट की एक बार फिर तारीफ की है. पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन में आयुष बडोनी के संदर्भ में केएल (KL Rahul) ने कहा,
"वह (बडोनी) जब भी बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं, उन्होंने अपना उत्साह बनाए रखा है और दबाव में हमारे लिए ज़बरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है. उसके लिए बहुत अच्छी सीख, कड़ी मेहनत करते रहना और विनम्र रहना महत्वपूर्ण है। अब तक पूरा टीम एफर्ट रहा है. जिस तरह से सभी ने कदम बढ़ाया है वह शानदार है."